
Khel Khel Mein Review: कई सालों में अक्षय की बेस्ट कॉमेडी, 'खेल खेल में' बड़े प्यार से देती है सोशल मैसेज
AajTak
'खेल खेल में' शुरू से ही एक के बाद एक नेचुरली ट्रीट किए गए, बेहतरीन टाइमिंग वाले कॉमेडी सीन्स की बरसात करती रहती है और माहौल बनाए रखती है. ये पिछले कई सालों में अक्षय की बेस्ट कॉमेडी कही जा सकती है. कहानी में कॉमेडी के साथ सोशल मैसेज भी बड़े प्यार से डिलीवर किए गए हैं.
पिछले कुछ सालों में अक्षय कुमार और उनकी फिल्मों से लोगों को कुछ तयशुदा दिक्कतें रही हैं. जैसे- वो उम्र के हिसाब से किरदार नहीं निभा रहे, उनकी कॉमेडी का स्तर गड़बड़ है और उनकी फिल्मों के सोशल मैसेज गड्डमड्ड हैं.
'खेल खेल में' अक्षय की तरफ से इन सभी शिकायतों को दूर करने की एक अच्छी कोशिश है. और अच्छी बात ये है कि इन शिकायतों को दूर करने के साथ-साथ अक्षय की नई फिल्म एंटरटेनमेंट देने में भी कामयाब हुई है. डायरेक्टर मुदस्सर अजीज को भी क्रेडिट मिलना चाहिए कि उनकी कॉमेडी फिल्म में सेंसिटिविटी, सोशल मैसेज और वोकनेस का लेवल काफी अच्छा निकलकर आया है. ऊपर से एडल्ट बेटी का पिता बने अक्षय का किरदार, इस बार काफी 'उम्र अनुसार' भी है.
अक्षय कुमार की एक ट्रेडमार्क नेचुरल कॉमिक टाइमिंग है, जो जनता को बहुत पसंद आती है. वो अच्छी राइटिंग से आती थी, जिसे प्रियदर्शन ने स्क्रीन पर खूब पेश किया. लेकिन एक वक्त के बाद डायरेक्टर्स अक्षय की इस नेचुरल टाइमिंग को 'क्रिएट' करने की कोशिश करने लगे और फिल्में रूटीन बन गईं. लेकिन 'खेल खेल में' की राइटिंग काफी इंटेलिजेंट है जिसमें जोक्स और पंच मजेदार हैं.
कमाल एक्टर्स का भी है जो इस राइटिंग को असरदार और मजेदार तरीके से स्क्रीन पर डिलीवर करते हैं. कहानी के जरिए दिए गए मैसेज को, लेक्चर की तरह डिलीवर नहीं किया गया है बल्कि किरदारों की सिचुएशन और उनकी बातचीत आपको अपील करती है. हालांकि, फिल्म में अक्षय कुमार जैसा स्टार है तो अंत में एक मोनोलॉग तो होना ही था. लेकिन ये सीन भी भारी-भरकम न होकर लाइट है और मैसेज डिलीवर करने में कामयाब है.
तीन कपल्स और तीन मैसेज कहानी में तीन कपल हैं. ऋषभ (अक्षय) की एक एडल्ट बेटी है और उसने पहली बीवी की मौत के बाद, वर्तिका (वाणी कपूर) से दूसरी शादी की है. हरप्रीत मेल (एमी विर्क) और हरप्रीत फीमेल (तापसी पन्नू) की शादी थोड़ी बेमेल है. गांव-शहर, कूल-अनकूल और अंग्रेजी-पंजाबी के कनफ्लिक्ट से गुजर रहे इस कपल पर बच्चा पैदा करने का बड़ा प्रेशर है.
तीसरा कपल हैं समर (आदित्य सील) और नैना (प्रज्ञा जायसवाल). नैना के पिताजी बड़े बिजनेसमैन हैं और समर के बॉस भी. वो लगातार ये प्रूव करने की मेहनत कर रहा है कि वो दामाद होने के नाते ही नहीं, अच्छा काम करने की वजह से ऊपर पहुंचा है.













