
Katrina Kaif के कलेक्शन की डिज़ाइनर साड़ियां जो हर पार्टी में दिखाएंगी आपको खास
ABP News
प्रमोशन और शादियों के दौरान कई आउटिंग के जरिए एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का साड़ी के प्रति प्यार हर कोई जानता है. सोशल मीडिया पर उनका ट्रडिशनल लुक काफी पसंद किया जाता है....
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का इंडियन वियर वॉर्डरोब लाजवाब है. कैटरीना, लहंगे से लेकर अनारकली तक सब कुछ पहनना पसंद करती हैं. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के पास कई खूबसूरत साड़ियां हैं जो क्लासी दिखने के साथ-साथ काफी हल्की भी होती हैं. सही मायने में कैटरीना कैफ स्टाइल में, अक्सर अपने पारंपरिक लुक को अपडेट करती रहती हैं. कैटरीना के इंडियन लुक पर फैंस भी काफी फिदा हैं और साड़ी में उनकी खूबसूरती के तो क्या ही कहने. पिंक से लेकर रेड तक कैटरीना (Katrina Kaif) के पास हर रंग की साड़ी है जिसे वो बड़ी नज़ाकत से कैरी करती हैं. A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)More Related News
