
Kareena की फोटो में दिखा सैफ का 'नवाबी टशन', बोलीं- 'ये नजारा...'
AajTak
करीना कपूर और सैफ अली खान इन दिनों लंदन में वेकेशन पर हैं. करीना अपने इस फैमिली हॉलिडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने मजेदार कैप्शन के साथ सैफ का एक स्टाइलिश फोटो शेयर किया है.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों यूके में छुट्टियां मना रहे हैं. अपने दोनों बेटों तैमूर (Taimur) और जेह (Jeh) के साथ इस कपल का ये फैमिली हॉलिडे हफ्तों से चल रहा है. शनिवार को करीना ने तैमूर के साथ खास आउटिंग की तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थीं. अब उन्होंने सैफ की एक फोटो शेयर की है जिसे देखकर लगता है जैसे दोनों शाम को डेट पर निकले थे.
करीना ने जो लेटेस्ट फोटो लंदन से शेयर की है उसमें वो सैफ के साथ आउटिंग पर किसी कैफे में हैं. उन्होंने सैफ का एक कैंडिड फोटो शेयर किया है जिसमें वो आउटडोर टाइप एरिया में बड़े टशन में बैठे हुए हैं. सैफ ने पिंक शर्ट के साथ ग्रे सूट पहना है और साइड में देख रहे हैं.
तैमूर के साथ भी शेयर किया था फोटो
करीना खुद फोटो में नहीं हैं, मगर फ्रेम में उनकी ड्रिंक सामने ही नजर आ रही है. टेबल पर रखे टिशू पर लंदन के फोर सीजन्स होटल का नाम लिखा है. सैफ की ये सिंगल फोटो पोस्ट करते हुए करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "आज शाम का व्यू तो बहुत बेहतरीन है."
इससे पहले शनिवार को करीना ने तैमूर के साथ कई तस्वीरें शेयर की थीं. येलो टॉप और मैचिंग शॉर्ट्स में करीना तैमूर के साथ आउटिंग पर लग रही थीं. एक येलो दीवार के बैकग्राउंड में तैमूर आइस-क्रीम का मजा लेते दिख रहे थे और करीना उन्हें देख रही थीं.
यूके में परिवार से भी मिले करीना-सैफ

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











