
Kapil Sharma And Ginni Chatrath Love Story: ऐसे शुरू हुई थी कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की लव स्टोरी, फिल्मी अंदाज में कॉमेडियन ने किया था प्रपोज
ABP News
Kapil Sharma Revelation: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी लव लाइफ के बारे में बहुत कम बात करना पसंद करते हैं. हाल ही में अब कपिल ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी को कैसे प्रपोज किया था.
How Kapil Sharma Proposed To Ginni Chatrath: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) घर-घर में जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं. उनका शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) टीवी की दुनिया में काफी पॉपुलर है. कपिल के इस शो में तमाम सेलेब्स आने के लिए तरसते हैं. ये एक ऐसा शो माना जाता है जिसमें कपिल (Kapil) कई बड़े सेलेब्स की जिंदगी के किस्सों को हास्य में डुबोकर बाहर निकाल लाते हैं. सबकी जिंदगी के बारे में नया-नया खुलासा करने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अब अपने बारे में भी एक खुलासा किया है. ये खुलासा उन्होंने गिन्नी चतरथ ( Ginni Chatrath) को प्रपोज करने को लेकर किया है. बता दें कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ (Kapil Dharma And Ginni Chatrath Wedding) 12 दिसंबर 2018 में शादी के बंदन में बंधे थे.
इस कपल की एक बेटी है जिसका नाम अनायरा है और बेटे का नाम त्रिशान है. गिन्नी (Ginni) के संग अपनी लव लाइफ के बारे में कपिल शर्मा (Kapil Sharma Love Life) ज्यादा बात नहीं करते हैं. लेकिन अब जाकर उन्होंने एक बेहद ही महत्वपूर्ण खुलासा किया है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma Wedding) से शादी करने के पहले गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath Work)कई रियलिटी शो में दिखाई दी थीं. कपिल और गिन्नी (Kapil And Ginni) पहले साथ में थिएटर करते थे. अब कपिल शर्मा (Kapil Sharma Revelation) ने खुलासा किया कि कैसे नशे की हालत में उन्होंने गिन्नी (Ginni Chatrath को प्रपोज कर दिया और इसके लिए हिम्मत कैसे जुटाई थी.
