
Kapil Sharma ने उड़ाया Archana Puran Singh का मजाक, बोले- सिद्धू को खा गई, फिर...
AajTak
एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह पर सिद्धू को खाने का इल्जाम लगाया. कपिल के आरोप को सुन एक बार को अर्चना भी शॉक्ड हो गईं. मालूम हो, अर्चना पूरन सिंह शो की परमानेंट गेस्ट हैं. उनसे पहले नवजोत सिंह सिद्दू कपिल के शो में कॉमेडी का तड़का लगाते थे.
पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को कभी नेता नवजोत सिंह सिद्धू जज किया करते थे. अब वो शो का हिस्सा नहीं हैं तब भी उनका जिक्र शो में होता रहता है. अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा के बीच सिद्धू के नाम पर मस्ती होती रहती है.
अर्चना पर कपिल ने कसा तंज
एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह पर सिद्धू को खाने का इल्जाम लगाया. कपिल के आरोप को सुन एक बार को अर्चना भी शॉक्ड हो गईं. वीडियो में कपिल अर्चना पूरन सिंह से पूछते हैं क्या वो शो में आने वाले सेलेब्स के बारे में जानती हैं. जवाब में अर्चना ने कहा हां वो उनके बारे में जानती हैं.
'कुछ कहानियां इतनी इंस्पिरेशनल...', The Kashmir files पर Ajay Devgn ने किया रिएक्ट
इसके बाद कपिल की कॉमेडी शुरू हो गई. उन्होंने अर्चना पूरन सिंह का मजाक बनाते हुए बोला- खाने पीने की सारी चीजें इनको मालूम होती है. पता नहीं कैसे, जब देखो खाना पीना खाना पीना. पहले सिद्धू जी को खा गईं. कपिल की ये बात सुन शॉक्ड अर्चना पूरन सिंह बोलीं- Haww. इसके बाद वो जोर जोर से हंसने लगती हैं. शो में गेस्ट के तौर पर शामिल हुए शेफ संजीव कपूर, कुणाल कपूर और रणवीर बरार का कपिल शर्मा वेलकम करते हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











