
'JNU में नॉनवेज खाने से छात्रों को रोका गया', पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने वीडियो जारी कर लगाया आरोप, ABVP की आई सफाई
ABP News
साई बाला ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि मेस में एबीवीपी ने छात्रों को नॉनवेज खाने से रोका है. वहीं एबीवीपी ने इस तरह के आरोपों से इनकार किया है. वीडियो जेएनयू के कावेरी हॉस्टल का है.
जेएनयू में नॉनवेज खाने को लेकर विवाद हो गया है, जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है. जेएनयू मेस विवाद पर वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने बयान जारी कर कहा है कि कुछ चरमपंथियों के जरिए दुष्प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खाने की आज़ादी सबको है, लेकिन राम नवमी के दिन वहां कुछ छात्र पूजा कर रहे थे. लिहाजा वहां लेफ़्ट संगठन के छात्रों ने विरोध किया. उन्होंने कहा कि किसी के साथ मारपीट की बात सामने नहीं आयी है.
वहीं जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष साई बाला ने दावा किया है कि ABVP ने छात्रों को नॉनवेज खाने से रोका है. साई बाला ने कहा कि छात्रों को नवरात्र में नॉनवेज खाने से रोका गया. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि मेस में एबीवीपी ने छात्रों को नॉनवेज खाने से रोका है. वहीं एबीवीपी ने इस तरह के आरोपों से इनकार किया है. वीडियो जेएनयू के कावेरी हॉस्टल का है.
