
JNU और IIT दिल्ली के प्रोफेसरों से करोड़ों की ठगी, फ्लैट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी
AajTak
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) और IIT दिल्ली के प्रोफेसरों से घर दिलाने के नाम पर जेएनयू के एक पूर्व कर्मचारी ने करोड़ों की ठगी की है. इस संबंध में पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को कुछ सबूत भी मिले हैं.
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) और अन्य संस्थानों के कई प्रोफेसरों से ठगी का मामला सामने आया है. इन प्रोफेसरों ने जेएनयू के एक पूर्व कर्मचारी पर आवास विकास योजना के तहत डीडीए प्लॉट पर घर देने का वादा करके करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है. प्रोफेसरों का आरोप है कि सात साल से अधिक समय तक के इंतजार के बाद जब खोखले वादों के अलावा कुछ नहीं मिला तो उनका धैर्य टूट गया. इसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई.
दोष साबित करने लायक सबूत
प्रथम दृष्टया पुलिस को मामले में आरोपियों के खिलाफ दोष साबित करने लायक सबूत मिले हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साल 2015 में सेवानिवृत्त होने से ठीक पहले, जेएनयू के पर्यावरण विज्ञान विभाग के एक तकनीकी कर्मचारी डॉ. डीपी गायकवाड़ ने एक सोसायटी बनाई और इसे नोबल सोशियो-साइंटिफिक वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन (NSSWO) नाम दिया. उसने यह दावा करते हुए अपने साथियों को अपनी मेंबरशिप बेच दी कि लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत द्वारका नजफगढ़ क्षेत्र में एल-जोन में सोसायटी की जमीन है.
16 लाख रुपये तक की ठगी
गायकवाड़ ने जेएनयू, आईआईटी-दिल्ली और अन्य आस-पास के संस्थानों के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों से कई किस्तों में तीन साल के लिए 2 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये कलेक्ट कर लिए. जेएनयू के मॉलिक्यूलर मेडिसिन के चेयरपर्सन प्रोफेसर गोबर्धन दास ने कहा- 'इसे वास्तविक दिखाने के लिए, वह हममें से कई लोगों को जमीन का एक टुकड़ा दिखाने के लिए ले गया, लेकिन बाद में पता चला कि NSSWO जमीन का मालिक नहीं था. घोटाले के शिकार दास ने कहा कि सभी सदस्यों को धोखा देकर मोटी रकम वसूल करने के बाद, उसने बातचीत करना बंद कर दिया और अपने सभी फोन नंबर ब्लॉक कर दिए.
बंद नहीं की धोखाधड़ी

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












