
JEE Advanced Paper Analysis: आसान रही गणित, केमिस्ट्री-फिजिक्स में उलझे, ऐसे रहा जेईई एडवांस्ड का पेपर
AajTak
JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड की परीक्षा का समापन हो चुका है. अब 9 जून को परिणामों की घोषणा की जाएगी. एक्सपर्ट से aajtak.in से बातचीत में बताया कि इस साल जेईई का पेपर कैसा रहा है.
JEE Advanced 2024 Paper Analysis: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा रविवार को आयोजित करवाई थी. पेपर 1 की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक, जबकि पेपर 2 की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक हुई थी.
मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि जेईई एडवांस्ड 2024 का स्तर पिछले साल जैसा ही था. कुल मिलाकर पेपर का डिफिकल्टी लेवल मीडियम से कठिन रहा. सभी प्रश्न हल करने योग्य थे. जेइइ एडवांस्ड पेपर 1 और पेपर 2 पेपर का कठिनाई स्तर करीब-करीब समान यानी मध्यम से कठिन था.
इस वर्ष पेपर I के लिए मैथ्स का कठिनाई स्तर कठिन से मध्यम रहा है. स्टेटिस्टिक्स, डेफिनिट इंटीग्रल फंक्शन्स से सवाल आए, इसमें पेरमुटेशन और कॉम्बिनेशन, 3-डी ज्योमेट्री और सर्किल से कुछ छोटे सवाल शामिल थे, जबकि कुछ सवाल लंबे थे. केमिस्ट्री में ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से बहुत सारे सवाल आए थे. इसके अलावा इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री में एनसीईआरटी से सीधे सवाल थे. फिजिकल केमिस्ट्री में थर्मोडायनामिक्स, केमिकल इक्विलिब्रियम, केमिकल काइनेटिक्स और एटॉमिक स्ट्रक्चर से सवाल आए. ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में उम्मीदवारों को मिश्रित अवधारणाओं पर परखा गया. सबसे अधिक सवाल एमाइन, पॉलिमर, बायोमॉलीक्यूल्स से पूछे गए. फिजिक्स में इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, काइनेमेटिक्स, मॉडर्न फिजिक्स और ऑप्टिक्स पर जोर दिया गया था.
पेपर 1 की तुलना में पेपर 2 का कठिनाई का स्तर थोड़ा अधिक नितिन विजय ने कहा कि मैथ्स कुछ आसान था, जबकि केमिस्ट्री में कठिनाई का स्तर मध्यम था और फिजिक्स मध्यम से कठिन थी. आर्गेनिक केमिस्ट्री थोड़ा कठिन था. फिजिक्स में मैग्नेटिक इफ़ेक्ट ऑफ़ इलेक्ट्रिक करंट, मैकेनिक्स एंड थर्मोडायनेमिक्स से संबंधित कई प्रश्न पूछे गए. गणित बहुत कैल्क्यूलेटिव नहीं था. केमिस्ट्री में बायोमॉलीक्यूल्स, आर्गेनिक सबटेन्सेस से सवाल पूछे गए.
प्रत्येक शिफ्ट में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में 17-17 और कुल 51 प्रश्न थे. प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम 60 अंक थे, जो 12-12 अंक के चार भाग में बंटा था. पहले भाग में सिंगल राइट सवाल थे, जिसमें सही उत्तर के लिए तीन अंक और गलत उत्तर के लिए माइनस एक अंक का प्रावधान था. दूसरे भाग में मल्टीपल करेक्ट सवाल थे, जिसमें सही उत्तर के लिए चार अंक और गलत उत्तर के लिए माइनस दो अंक का प्रावधान था. न्यूमेरिक एंड इन्टिजर टाइप्स के कुल सवाल थे. मैच द कॉलम से चार प्रश्न थे जो एक तरह से सिंगल करेक्ट क्वेश्चन की तरह है. इसमें छात्र-छात्राओं को सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए -1 अंक का प्रावधान है.
31 मई को जारी किया जाएगा रेस्पांस

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.











