
ITR रिफंड का मैसेज और लिंक अपडेट की बात... नए पैंतरे से लोगों को चूना लगा रहे हैं साइबर ठग
AajTak
31 जुलाई को ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख बीतने के साथ ही अब साइबर ठगों ने रिफंड के फर्जी मैसेज भेजकर लोगों को लूटने की तिकड़म लगानी शुरु कर दी है. ऐसे में अब आयकरदाताओं को इस तरह के फर्जी संदेशों से सावधान रहने की हिदायत दी जा रही है.
31 जुलाई को ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख बीतने के साथ ही अब साइबर ठगों ने रिफंड के फर्जी मैसेज भेजकर लोगों को लूटने की तिकड़म लगानी शुरु कर दी है. ऐसे में अब आयकरदाताओं को इस तरह के फर्जी संदेशों से सावधान रहने की हिदायत दी जा रही है. आयकर विभाग ने करदाताओं को नकली पॉप-अप संदेशों के झांसे में नहीं आने की सलाह दी है. आईटीआर दाखिल रिफंड का इंतजार करने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
दरअसल, साइबर ठग लोगों को मैसेज भेज रहे हैं. इसमें लिखा जा रहा है कि आपके नाम पर 15 हजार रुपए का आयकर रिफंड मंजूर हुआ है. ये रकम जल्द ही टैक्सपेयर के खाते में क्रेडिट होने की बात मैसेज में लिखी होती है. इसके बाद खाता नंबर वेरिफाई करके एक लिंक पर बैंक अकाउंट की डिटेल अपडेट करने की बात कही जाती है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस तरह के मैसेज पर आयकरदाताओं से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देने की बात कही है.
आयकर विभाग के मुताबिक ये लिंक आयकरदाताओं को एक फर्जी वेबसाइट पर ले जाता है. जब वो वहां अकाउंट अपडेट करता है तो उसके पास एक ओटीपी भेजा जाता है. उस ओटीपी को डालते ही स्कैमर्स बैंक खाते में सेंध लगा देते हैं. इसलिए यदि किसी के मोबाइल पर आयकर रिफंड से जुड़ा कोई मैसेज आ रहा है, जिसमें बैंक अकाउंट नंबर या किसी और जानकारी को वेरीफाई करने की बात की जा रही है तो ऐसे मैसेज से सावधान होना जरूरी है.
ऐसे मैसेज के रिप्लाई करने पर बैंक अकाउंट खाली होने का खतरा है. आयकर विभाग आयकरदाताओं को कोई ऐसा एसएमएस या ई-मेल नहीं भेजता है, जिसमें लिंक दिया गया हो. आईटीआर प्रोसेस करने के बाद विभाग टैक्स रिफंड सीधे टैक्यपेयर के उसी बैंक अकाउंट में भेजता है, जिसे उसने आईटीआर भरते समय दिया होता है. इसके साथ ही इसकी सूचना रजिस्टर्ड ई-मेल या मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए दे दी जाती है.
यदि विभाग को बैंक अकाउंट से जुड़ी कोई सूचना चाहिए तो वो टैक्सपेयर के रजिस्टर्ड ई-मेल पर मैसेज करता है. इसके बावजूद यदि कोई इन ठगों के झांसे में आ जाता है तो उसे 'सिटीजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम' का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके जरिए 7.6 लाख से ज्यादा शिकायतों में 2,400 करोड़ की रकम बचाई गई है. ऑनलाइन धोखाधड़ी की तुरंत रिपोर्टिंग करने और लूटी गई रकम बचाने में ये सिस्टम कारगर साबित हो रहा है.
ऑनलाइन साइबर शिकायतें दर्ज करने में मदद के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर '1930' का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें की गईं शिकायतों के बाद 5.8 लाख से ज्यादा सिम कार्ड और 1 लाख 8 हजार IMEI को ब्लॉक किया गया है. इस पोर्टल पर रिपोर्ट की गई साइबर अपराध की घटनाओं को एफआईआर में बदलने और उसके बाद की गई कार्रवाई को कानून के प्रावधानों के मुताबिक संबंधित राज्य नियंत्रित करते हैं.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.

नवंबर में गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर रही. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों ने भी उच्च PM2.5 स्तर दर्ज किए. पराली जलाने का प्रभाव कम होने के बावजूद प्रदूषण अधिक रहा. शिलांग सबसे स्वच्छ शहर रहा. रिपोर्ट ने वर्षभर के प्रदूषण के मुख्य स्रोत परिवहन, उद्योग और ऊर्जा संयंत्र बताए हैं.

लोकसभा में शुक्रवार को कई प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए गए, जिनमें सुप्रिया सुले का राइट टू डिस्कनेक्ट बिल, 2025 शामिल है, जो कर्मचारियों को ऑफिस समय के बाद काम से जुड़े कॉल और ईमेल से मुक्त रहने का अधिकार देने का प्रस्ताव करता है. कांग्रेस सांसद कडियम काव्या का मेनस्ट्रुअल बेनिफिट्स बिल, 2024 और लोजपा सांसद शंभवी चौधरी का बिल महिलाओं और छात्राओं के लिए पेड पीरियड लीव सुनिश्चित करने पर केंद्रित है.

दिल्ली के टिकरी कलां में एक किराना दुकान में आग लगने से पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई. दुकान के अंदर धुआं भरने के बीच करंट लगने के कारण शटर नहीं खुल पाया और दोनों बाहर नहीं निकल सके. पुलिस ने बताया कि आग शॉप काउंटर में शॉर्ट सर्किट से लगी, जिससे प्लास्टिक सामग्री ने आग पकड़ ली और धुआं तेजी से फैल गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इंडिगो संचालन संकट के कारण कई उड़ानें रद्द होने और क्षमता घटने से अचानक बढ़े किरायों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने घरेलू उड़ानों पर अधिकतम किराया सीमा लागू कर दी है, जिसके तहत 500 किमी तक 7,500 रुपये, 500–1000 किमी के लिए 12,000 रुपये, 1000–1500 किमी के लिए 15,000 रुपये और 1500 किमी से अधिक दूरी के लिए 18,000 रुपये से ज्यादा किराया नहीं लिया जा सकेगा.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो को निर्देश दिया है कि सभी लंबित रिफंड 7 दिसंबर रात 8 बजे तक बिना देरी पूरी तरह लौटा दिए जाएं और रद्द हुई उड़ानों से प्रभावित यात्रियों से कोई री-शेड्यूलिंग शुल्क न लिया जाए. मंत्रालय ने स्पेशल पैसेंजर सपोर्ट और रिफंड सेल बनाने, प्रभावित यात्रियों से खुद संपर्क करने और ऑटोमेटिक रिफंड सिस्टम जारी रखने को कहा है.






