
It's Romantic: 18 साल बाद बेन एफ्लेक संग रेड कारपेट पर जेनिफर लोपेज, किसिंग वीडियो वायरल
ABP News
अपने बॉयफ्रेंड के सपोर्ट में आकर, लोपेज ने अपने स्किन-बारिंग और ग्लैम-अप लुक से सबका ध्यान खींचा.
Jennifer Lopez Ben Affleck Video: अभिनेत्री-गायिका जेनिफर लोपेज और अभिनेता-फिल्म निर्माता बेन एफ्लेक आखिरकार अपने रिश्ते को रेड कार्पेट पर आधिकारिक बना रहे हैं. ऐसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अपने रोमांस को फिर से जगाने के महीनों बाद, उन्होंने 78वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक जोड़े के रूप में अपनी पहली आधिकारिक सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई. शुक्रवार रात उनकी नई फिल्म 'द लास्ट ड्यूएल' के प्रीमियर में शामिल होने के दौरान यह जोड़ी हाथों में हाथ डालकर चलती दिखी. फोटोग्राफरों के सामने फोटो खिंचवाते समय दोनों ने लिप लॉक, एक दूसरे को गले लगाते दिखे.More Related News
