
Ishan Kishan: 'मानसिक थकान, मौके नहीं...', ईशान किशन क्यों हुए टीम इंडिया से अचानक बाहर, सामने आई ये बड़ी वजह
AajTak
Ishan Kishan Mental fatigue: ईशान किशन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाले थे, लेकिन अचानक ही वो टीम से बाहर हो गए. ऐसा क्यों हुआ, अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, ईशान इंजर्ड नहीं थे, इसके बावजूद वो टीम इंडिया से उनका नाम हट गया.
Why Ishan Kishan suddenly out from Team India: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन अचानक टीम इंडिया से बाहर क्यों हुए, इस पर कई सवाल उठ रहे हैं, पर अब इस मामले की असली वजह सामने आ गई है.
दरअसल, ईशान किशन बिना रुके टीम इंडिया के साथ थे. पर उनको खेलने का मौका लगातार नहीं मिल रहा था. वो 2023 की शुरुआत से लगातार टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए थे. लेकिन उन्हें खेलने का मौका तब ही मिलता था जब कोई बड़ा या नियमित खिलाड़ी बाहर होता था. मीडिया रिपोर्टों में यह बताया गया है कि ईशान किशन के बाहर होने की वजह निजी है. चूंकि हाल में अफ्रीकी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में संजू सैमसन और केएल राहुल बतौर विकेटकीपर मौजूद थे, ऐसे में वो बीच में ब्रेक लेकर वो भारत आए थे, पर टेस्ट सीरीज के लिए ईशान किशन टीम में थे.
वहीं ईशान किशन के बाहर होने के पीछे 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट में अलग ही वजह बताई गई है. इस रिपोर्ट में ऐसा दावा है कि किशन ने मानसिक थकान के कारण टेस्ट सीरीज छोड़ी और घर लौट गए.
रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज लगातार भारतीय टीम के साथ ट्रैवल कर रहा था, पर उसे लगातार खेलने के मौके नहीं मिल रहे थे. ऐसे में उन्होंने परेशान होकर सीरीज से हटने का फैसला किया. वैसे वो इस साल की शुरुआत से लगातार सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने टेस्ट डेब्यू भी किया, 2 टेस्ट में उन्होंने 78 के एवरेज से 78 रन बनाए.
इस रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है कि लगातार मौके ना मिलने वो काफी परेशान थे. ऐसे में उन्हें कई बार किसी भी मौके पर खेलने के लिए तैयार रहना पड़ता था. इसी वजह से वह मानसिक रूप से थक गए थे. इसी पर उन्होंने टीम मैनेजमेंट से ब्रेक देने का निवेदन किया.
जनवरी 2023 से टीम के साथ ईशान किशन ईशान किशन साल 2023 की भारत की पहली सीरीज से टीम का हिस्सा रहे. भारत ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलीं, इसमें ईशान थे. फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी चुना गया था. इसके बाद वो आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले. फिर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी टीम में रखा गया. वेस्टइंडीज दौरे पर भी वो भी खेले. वहीं ईशान एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी भारतीय टीम में रहे. वर्ल्ड कप में उन्हें केवल दो ही मैच शुभमन गिल के डेंगू से ग्रस्त होने के कारण खेलने को मिले. जैसे ही गिल फिट हुए फिर ईशान बाहर हो गए. पूरे वर्ल्ड कप में केएल राहुल ने कीपिंग की थी.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












