
IRCTC लाया वियतनाम और कंबोडिया का हवाई टूर पैकेज, जानें किराया और बुकिंग डिटेल्स
AajTak
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी वक्त-वक्त पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में अब आईआरसीटीसी आपको कंबोडिया और वियतनाम घूमने का मौका दे रहा है. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज की डिटेल्स.
IRCTC एक तरफ जहां देश के अलग-अलग धार्मिक और पर्यटक स्थलों के लिए भारत गौरव ट्रेन के साथ-साथ हवाई टूर पैकेज संचालित करता रहता है. वहीं, दूसरी तरफ देश के बाहर के पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए भी हवाई दूर पैकेज का संचालन करता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी लखनऊ से कंबोडिया और वियतनाम के मशहूर पर्यटन स्थलों के भ्रमण का हवाई टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है.
यह टूर पैकेज दिनांक 21 से 29 नवंबर तक 09 दिन के लिए संचालित किया जाएगा. इस टूर के माध्यम से दक्षिण पूर्व एशिया के देश कंबोडिया और वियतनाम के 03 प्रमुख शहरों की यात्रा करेंगे. यह यात्रा दक्षिण पूर्व एशिया में प्राचीन भारतीय सांस्कृतिक जुड़ाव को देखने का अवसर प्रदान करेगी.
पर्यटकों को मिलेंगी यह सुविधाएं इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने और आने की हवाई यात्रा, 4 सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लन्च और डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी. इस टूर में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से लखनऊ से वियतनाम और वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही वीजा, बीमा और पेशेवर टूर गाइड की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.
इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण > सियाम रीप (कम्बोडिया)-अंगकोर वाट मंदिर, कॉम्पोंग फ्लुक फ्लोटिंग विलेज > हनोई (वियतनाम)- नगोक सोन मंदिर और होन कीम झील, ट्रान क्वोक पैगोडा और वेस्ट लेक.बा दीन्ह स्क्वायर > दांग जुआन बाजार- हैंग गई शॉपिंग स्ट्रीट > हा लांग बे (वियतनाम)- क्रूज राइड के साथ क्रूज पर रात में रुकना, इस दौरान क्याकिंग का लुत्फ उठाने का भी आनंद लें सकेंगे. > दा नांग (वियतनाम)- नॉन नॉउक समुद्र तट और ओल्ड टाउन होई के यूनेस्को विरासत स्थल, केबल कार द्वारा बाना हिल्स का दौरा, वोंग गुयेट पहाड़ियों, लिन्ह उन्ग पैगोडा और रेंच के पुराने विला, केबल कार द्वारा नुई चुआ पर्वत का दौरा, बान ना रेंज की चोटी, नघिन्ह फोंग टॉप, ले निम विला और ऑर्किड गार्डन का भ्रमण कराया जाएगा. रोप वे एक्सप्रेस, पुराने फ्रांसीसी तहखाने (डेबे प्राचीन वाइन सेलर), फ्लावर गार्डन, ले जार्डिन डीश्अमोर और लिन्ह उन्ग पगोडा का दौरा कराया जाएगा. यात्री गोल्डन ब्रिज, फैंटेसी पार्क में 4-5डी फिल्म्स, स्काइवर, द डेथ डांस, डायनासोर्स पार्क जैसे गेम्स का आनंद भी लें सकेंगे.
जानिए कितना होगा किराया तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का 146700 रुपये प्रति व्यक्ति है. जबकि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का किराया 149500 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं, एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का किराया 182500 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. इस पैकेज मे प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 124800 रुपये बेड सहित और 115800 रुपये बिना बेड के प्रति व्यक्ति है.
इस तरह से करें बुकिंग इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आईआरसीटीसी लखनऊ द्वारा पहली बार संचालित अंगकोरवाट, वियतनाम एवं कंबोडिया हवाई यात्रा पैकेज की सफलता और अत्यधिक मांग को देखते हुए दोबारा एक और टूर पैकेज आयोजित करने जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी.

आज जब वक्त इतना कीमती हो गया है कि लोग हरेक चीज की दस मिनट में डिलीवरी चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ विडंबना ये है कि भारत का एक शहर ऐसा है जहां इंसान को कहीं जाने के लिए सड़कों पर ट्रैफिक में फंसना पड़ता है. यहां हर साल औसतन 168 घंटे लोग ट्रैफिक में फंसे रहते हैं. यानी पूरे एक हफ्ते का समय सिर्फ ट्रैफिक में चला जाता है.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.









