
IPO Allotment: आपको RailTel और Nureca का IPO मिला या नहीं? ऐसे चेक करें
AajTak
अगर आपने सरकारी कंपनी रेलटेल (RailTel) कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और होम हेल्थकेयर एंड वेलनेस प्रोडक्ट कंपनी न्यूरेका (Nureca) के IPO के लिए अप्लाई किया है तो आप घर बैठे अलॉटमेंट को चेक कर सकते हैं.
अगर आपने सरकारी कंपनी रेलटेल (RailTel) कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और होम हेल्थकेयर एंड वेलनेस प्रोडक्ट कंपनी न्यूरेका (Nureca) के IPO के लिए अप्लाई किया है तो आप घर बैठे अलॉटमेंट को चेक कर सकते हैं. क्योंकि इन दोनों IPO के शेयरों का आबंटन आज फाइनल होने वाला है. (Photo: File) सबसे पहले आप (बीएसई की वेबसाइट) इस लिंक को https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx क्लिक करें. उसके बाद ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम डालना होगा, मसलन Nureca को सेलेक्ट करें, और फिर नीचे के बॉक्स में अपना अप्लीकेशन नंबर और उसके नीचे के बॉक्स में अपना PAN नंबर डालें. IPO से जुड़ी जानकारी आपके सामने होगी. इसी तरह आप RailTel का भी आईपीओ अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. (Photo: File) इसके अलावा आप (https://www.linkintime.co.in/IPO/public-issues.html) पर जाकर भी अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. इसे ओपन करने के बाद Nureca पर क्लिक करके ड्रॉपडाउन में अपना अप्लीकेशन नंबर लिखें. अप्लीकेशन नंबर के अलावा डीमैट अकाउंट नंबर या PAN नंबर डालकर भी अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. (Photo: File)
भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











