
IPO Allotment: आपको RailTel और Nureca का IPO मिला या नहीं? ऐसे चेक करें
AajTak
अगर आपने सरकारी कंपनी रेलटेल (RailTel) कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और होम हेल्थकेयर एंड वेलनेस प्रोडक्ट कंपनी न्यूरेका (Nureca) के IPO के लिए अप्लाई किया है तो आप घर बैठे अलॉटमेंट को चेक कर सकते हैं.
अगर आपने सरकारी कंपनी रेलटेल (RailTel) कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और होम हेल्थकेयर एंड वेलनेस प्रोडक्ट कंपनी न्यूरेका (Nureca) के IPO के लिए अप्लाई किया है तो आप घर बैठे अलॉटमेंट को चेक कर सकते हैं. क्योंकि इन दोनों IPO के शेयरों का आबंटन आज फाइनल होने वाला है. (Photo: File) सबसे पहले आप (बीएसई की वेबसाइट) इस लिंक को https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx क्लिक करें. उसके बाद ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम डालना होगा, मसलन Nureca को सेलेक्ट करें, और फिर नीचे के बॉक्स में अपना अप्लीकेशन नंबर और उसके नीचे के बॉक्स में अपना PAN नंबर डालें. IPO से जुड़ी जानकारी आपके सामने होगी. इसी तरह आप RailTel का भी आईपीओ अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. (Photo: File) इसके अलावा आप (https://www.linkintime.co.in/IPO/public-issues.html) पर जाकर भी अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. इसे ओपन करने के बाद Nureca पर क्लिक करके ड्रॉपडाउन में अपना अप्लीकेशन नंबर लिखें. अप्लीकेशन नंबर के अलावा डीमैट अकाउंट नंबर या PAN नंबर डालकर भी अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. (Photo: File)
Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.










