
IPL 2025, KKR vs RCB Highlights: 67 रन और 7 विकेट... क्रुणाल की फिरकी के बाद साल्ट-कोहली का तूफान, RCB के सामने यूं पस्त हुई KKR
AajTak
आईपीएल 2025 के ओपनिंग मुकाबले में आरसीबी ने सात विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में क्रुणाल पंड्या, फिल साल्ट और विराट कोहली का अहम रोल रहा. देखा जाए तो मुकाबले में केकेआर एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन फिर खेल पलट गया.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का ओपनिंग मुकाबला 22 मार्च (शनिवार) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में आरसीबी ने सात विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में क्रुणाल पंड्या, फिल साल्ट और विराट कोहली का अहम रोल रहा. क्रुणाल पंड्या ने गेंद से कहर बरपाया. वहीं साल्ट और कोहली ने बल्ले से केकेआर गेंदबाजों को धोया.
नरेन के विकेट के बाद लड़खड़ा गई केकेआर
ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी. उसका स्कोर 9.5 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 107 रन था. तब ऐसा लग रहा था कि केकेआर 200 प्लस रन बनाने में कामयाब होगी. हो भी क्यों ना... कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने चौकों छक्कों की बारिश कर रखी थी. हालांकि उसके बाद खेल पूरी तरह पलट गया.
तेज गेंदबाज रसिक सलाम डार ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर सुनील नरेन को चलता किया, जिसके बाद क्रुणाल पंड्या की फिरकी मेजबानों पर भारी पड़ गई. क्रुणाल ने कप्तान रहाणे को रसिक सलाम के हाथों कैच आउट कराया. फिर क्रुणाल ने वेंकटेश अय्यर (6) और रिंकू सिंह (12) को भी बोल्ड किया. इन झटकों से केकेआर की टीम पूरी तरह बैकफुट पर आ गई.
केकेआर के विकेट्स तो गिरे ही, साथ ही रन गति पर भी ब्रेक लग गया. जिस केकेआर का स्कोर 9.5 ओवर में एक समय एक विकेट पर 107 रन था. वो 20 ओवर की समाप्ति के बाद आठ विकेट पर 174 रन ही बना सकी. यानी केकेआर ने आखिरी 61 गेंदों पर 67 रन बनाए और उसके सात विकेट गिरे.
केकेआर के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल रहे. वहीं सुनील नरेन ने 5 चौके और तीन छक्के की मदद से 26 गेंदों पर 44 रन बनाए. आरसीबी की ओर से 'प्लेयर ऑफ द मैच' क्रुणाल पंड्या ने तीन खिलाड़ियों को चलता किया. जबकि जोश हेजलवुड को दो सफलताएं प्राप्त हुईं. यश दयाल और सुयश शर्मा को भी एक-एक विकेट मिला.

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में 302 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता. सीरीज खत्म होते ही वह विशाखापट्टनम के सिंहाचलम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, जिसके वीडियो वायरल हुए. तीन मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक लगाकर कोहली ने शानदार फॉर्म दिखाई. यशस्वी संग बड़ी साझेदारी ने भारत को आसान जीत दिलाई.

अभिषेक शर्मा ने कैलेंडर वर्ष में 100 से अधिक छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने सिर्फ 36 T20 पारियों में 101 छक्के जड़े हैं और 1,499 रन 204+ स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं. SMAT 2025-26 में उन्होंने कई तूफानी पारियां खेली, जिसमें 148(52) और 100(32) शामिल हैं. र से शुरू होने वाली SA T20I सीरीज़ में दिखाई देंगे.











