
IPL 2025 Double Header: आईपीएल में आज 2 डबल हेडर, मुंबई-राजस्थान के 'नए' कप्तानों की अग्निपरीक्षा, सामने CSK- SRH की चुनौती
AajTak
IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 का आगाज हो गया है. IPL में आज (23 मार्च) को पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स तो दिन के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की जंग होगी.
IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 की शुरुआत हो गई है. यह टूर्नामेंट 65 दिनों तक होना है और इसमें कुल 74 मुकाबले होंगे. आईपीएल 2025 सीजन का फाइनल मैच 25 मई को होगा. इस बार टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में होंगे. क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा. जबकि क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में होगा.
IPL में आज (23 मार्च) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) तो दिन के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला होना है. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (हैदराबाद) में होने वाले पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस के सामने राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग होंगे. यह मुकाबला दोपहर 3:30 मिनट पर शुरू होगा.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी. चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले उन्होंने इसकी सर्जरी करवाई थी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक संजू को विकेटकीपिंग के लिए क्लीन चिट नहीं दी है. ऐसे में सैमसन की अनुपस्थिति में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे. रियान शुरुआती 3 मैचों में कमान संभालेंगे. रियान पहली बार आईपीएल में कप्तानी करने जा रहे हैं. संजू राजस्थान के आईपीएल 2021 सीजन से टीम के कप्तान हैं.
📅 𝟐𝟑𝐫𝐝 𝐌𝐚𝐫𝐜𝐡 𝐬𝐞 𝐠𝐨𝐨𝐧𝐣𝐞𝐠𝐚 𝐩𝐡𝐢𝐫 𝐞𝐤 𝐬𝐡𝐨𝐫, 𝐇𝐚𝐥𝐥𝐚 𝐁𝐨𝐥! 🔥💗 pic.twitter.com/hcQ2QUK5jf
दूसरी ओर दिन के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच टक्कर होनी है. यह मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में शाम 7:30 पर शुरू होगा. चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे. वहीं मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पंड्या पर बैन के कारण सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी.

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में 302 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता. सीरीज खत्म होते ही वह विशाखापट्टनम के सिंहाचलम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, जिसके वीडियो वायरल हुए. तीन मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक लगाकर कोहली ने शानदार फॉर्म दिखाई. यशस्वी संग बड़ी साझेदारी ने भारत को आसान जीत दिलाई.

अभिषेक शर्मा ने कैलेंडर वर्ष में 100 से अधिक छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने सिर्फ 36 T20 पारियों में 101 छक्के जड़े हैं और 1,499 रन 204+ स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं. SMAT 2025-26 में उन्होंने कई तूफानी पारियां खेली, जिसमें 148(52) और 100(32) शामिल हैं. र से शुरू होने वाली SA T20I सीरीज़ में दिखाई देंगे.











