
IPL 2025 CSK vs MI LIVE: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस... मुंबई इंडियंस को दी पहले बल्लेबाजी
AajTak
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच खेला जा रहा है. मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहा है. चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ संभाल रहे हैं. जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या पर बैन के कारण मुंबई इंडियंस की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है.
IPL 2025 CSK vs MI LIVE Score Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जा रहा है. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें चेन्नई टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर बैन के कारण इस एक मैच के लिए मुंबई इंडियंस की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. मुंबई के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या को पिछले आईपीएल सीजन में तीसरी बार धीमी ओवर गति के उल्लघंन के लिए एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया.
हार्दिक इस प्रतिबंध के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2025 चरण का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. 43 साल के पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मैच में उतरे हैं. माना जा रहा है कि यह उनके करियर का आखिरी सीजन हो सकता है.
पिछले 5 मैचों में मुंबई को बुरी तरह धोया
यदि मुंबई और चेन्नई के बीच पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो इसमें चेन्नई टीम का पलड़ा भारी रहा है. इस दौरान सीएसके टीम ने 5 में से 4 मैच जीते हैं. जबकि मुंबई को एक मैच में ही सफलता मिली है. 2023 सीजन से अब तक मुंबई के खिलाफ चेन्नई टीम कोई मैच हारी नहीं है. मुंबई को पिछली सफलता 12 मई 2022 को मिली थी.
ओवरऑल मुंबई और चेन्नई के बीच अब तक 37 आईपीएल मैच खेले गए. इसमें मुंबई ने सबसे ज्यादा 20 मुकाबले जीते हैं. जबकि 17 में चेन्नई को सफलता मिली है. इस तरह ओवरऑल रिकॉर्ड में मुंबई का पलड़ा भारी है.

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में 302 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता. सीरीज खत्म होते ही वह विशाखापट्टनम के सिंहाचलम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, जिसके वीडियो वायरल हुए. तीन मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक लगाकर कोहली ने शानदार फॉर्म दिखाई. यशस्वी संग बड़ी साझेदारी ने भारत को आसान जीत दिलाई.

अभिषेक शर्मा ने कैलेंडर वर्ष में 100 से अधिक छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने सिर्फ 36 T20 पारियों में 101 छक्के जड़े हैं और 1,499 रन 204+ स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं. SMAT 2025-26 में उन्होंने कई तूफानी पारियां खेली, जिसमें 148(52) और 100(32) शामिल हैं. र से शुरू होने वाली SA T20I सीरीज़ में दिखाई देंगे.











