
IPL 2024, RCB vs RR Eliminator Match: विराट कोहली या संजू सैमसन... आज एलिमिनेटर में कौन मारेगा बाजी? जानिए कौन है किस पर भारी
AajTak
IPL 2024, RCB vs RR Eliminator Match: आईपीएल के इस 17वें सीजन में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. आरसीबी ने लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में एंट्री की है. जबकि राजस्थान टीम ने लगातार 4 मैच हारे हैं. उसका पिछला मैच बारिश से धुल गया था.
IPL 2024, RCB vs RR Eliminator Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में आज (22 मई) एलिमिनेटर की जंग होनी है. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
इस मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम के सामने आत्मविश्वास से भरी विराट कोहली की टीम बेंगलुरु की कठिन चुनौती होगी. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में RCB चमत्कारिक प्रदर्शन करके प्लेऑफ तक पहुंची है.
लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंची RCB
एक समय पर राजस्थान टीम का टॉप-2 में रहना तय लग रहा था, लेकिन लगातार 4 मुकाबले हारने और केकेआर के खिलाफ आखिरी मैच बारिश में धुलने के कारण वह सनराइजर्स हैदराबाद के बाद तीसरे स्थान पर रही.
दूसरी ओर आरसीबी प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर पहुंचने के बाद सनसनीखेज तरीके से चौथे स्थान तक पहुंची. पहले 8 में से 7 मैच हारने के बाद RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेआफ में जगह बनाई. आरसीबी ने लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज करके अपने प्रतिद्वंद्वी के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.
लगातार 4 मैच हारकर आ रही है राजस्थान टीम

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












