
IPL 2022, Mega Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर सबकी नजरें, तोड़ सकते हैं कमाई के सारे रिकॉर्ड
AajTak
एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग की मंडी सजने जा रही है. इस बार मेगा ऑक्शन में 10 टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी.
12 और 13 फरवरी को एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग की मंडी सजने जा रही है. इस बार मेगा ऑक्शन में 10 टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. इस ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ियों की बोली लगनी है. इसमें से 370 भारतीय हैं और 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी टीम को तैयार करने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा तवज्जो देंगी. भारतीय गेंदबाजों के साथ ऑलराउंडर इस ऑक्शन में बेहतर डील के साथ अगले सीजन में उतरते दिख सकते हैं.
इस बार कई टीमों को अपने लिए कप्तानों की भी तलाश है. बेंगलुरु, कोलकाता, पंजाब और चेन्नई को भी इस सीजन के साथ भविष्य की टीम के लिए बेहतरी लीडर की तलाश है. कप्तानी के अलावा टीमें ऐसे खिलाड़ियों पर भी दांव लगाना चाहेंगी जो उनके लिए किसी भी कंडीशन और स्थान पर बेहतर प्रदर्शन का माद्दा रखता हो.
अगर बात की जाए इस मेगा ऑक्शन में किन 5 खिलाड़ियों पर नजर रखनी चाहिए. जो कमाई के पुराने रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सकते हैं... तो उनमें सबसे पहला नाम श्रेयस अय्यर का आता है. इस बार के ऑक्शन में श्रेयस अय्यर के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित होने की पूरी उम्मीद है. पंजाब, कोलकाता, बेंगलुरु के साथ चेन्नई जैसी टीमें उनपर एक बड़ा एमाउंट खर्च कर सकती हैं. श्रेयस अय्यर इन सभी टीमों को मौजूदा वक्त में बेहतर लीडरशिप का विकल्प भी देते हैं साथ ही वह इस फॉर्मेट में एक बेहतर बल्लेबाज भी हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












