
IPL 2022 वेन्यू: नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम
AajTak
आईपीएल 2022 में डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 मुकाबले खेले जाएंगे. इस ग्राउंड पर पहला मुकाबला 27 मार्च को पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा.
डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई का तीसरा एवं पूर्ण विकसित क्रिकेट स्टेडियम है, जो अपने डिजाइन और दर्शकों के अनुकूल बैठने की व्यवस्था के लिए जाना जाता है. इस स्टेडियम की क्षमता 60000 है. इस मैदान में बकेट आकार की सीटें और कैंटिलीवर छतें हैं, ताकि प्रत्येक दर्शक आरामदायक और स्पष्ट तरीके से मैच देख सके.
डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी के स्वामित्व में बना यह मैदान मुंबई से लगभग 50 किलोमीटर दूर नेरुल में डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय परिसर के अंदर स्थित है. संस्था के संरक्षक विजय पाटिल के दिमाग की उपज इस स्टेडियम की लागत एक अरब रुपये (25 मिलियन डॉलर) थी और इसका निर्माण एक प्रमुख भारतीय वास्तुकार हफीज कांट्रेक्टर द्वारा किया गया था.स्टेडियम शहर से काफी दूरी पर स्थित है, लेकिन यह एक फायदा भी है क्योंकि जगह की कोई समस्या नहीं है.
यहां तक कि इस स्टेडियम के पास एक छोटा प्रैक्टिस मैदान भी है, जहां 12 पिचे हैं. मुख्य मैदान में आउटफील्ड सैंड बेस्ड घास से ढका हुआ है, जो खिलाड़ियों को चोटिल होने से रोकता है. डीवाई पाटिल स्टेडियम फुटबॉल क्लब मुंबई सिटी एफसी का दूसरा घरेलू मैदान भी है. इस स्टेडियम ने 2017 फीफा अंडर -17 विश्व कप और 2022 एएफसी महिला एशियाई कप के मैचों की भी मेजबानी की है.
आईपीएल 2022 में डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 मुकाबले खेले जाएंगे. इस ग्राउंड पर पहला मुकाबला 27 मार्च को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. जबकि 18 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आखिरी मुकाबला होगा.
डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले
27 मार्च 19:30 बजे- पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












