
'IPL जीत का क्रेडिट कोई और ले गया...', सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर पर कसा तंज
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर की तारीफ की. हालांकि गावस्कर ने इस बहाने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा. श्रेयस आईपीएल के मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) का प्रदर्शन शानदार रहा है. पंजाब किंग्स ने अबतक 12 में से 8 मुकाबले जीते हैं और वो प्लऑफ में पहुंच चुकी है. पंजाब किंग्स के इस बेहतरीन परफॉर्मेंस में श्रेयस अय्यर की अहम भूमिका रही है. श्रेयस की कप्तानी शानदार रही है और उनके बल्ले से भी रन निकले हैं.
गंभीर पर क्यों आगबबूला हुए गावस्कर?
श्रेयस अय्यर पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे, जहां उनकी कप्तानी में टीम चैम्पियन बनी थी. देखा जाए तो श्रेयस ऐसे पहले कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में तीन अलग-अलग टीमों को आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचाया है. श्रेयस ने अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स से पहले दिल्ली कैपिटल्स को दो बार (2019 और 2020) प्लेऑफ में पहुंचाया था.
अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर की तारीफ की है. हालांकि गावस्कर ने इस बहाने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा. गावस्कर ने कहा कि डगआउट में बैठे एक शख्स की वजह से श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2024 में खिताबी जीत का क्रेडिट नहीं मिला. बता दें कि आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर थे.
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'उन्हें पिछले सीजन में आईपीएल जीतने का श्रेय नहीं मिला. सारा क्रेडिट किसी और को दे दिया गया. मैदान पर जो कुछ हो रहा होता है उसमें कप्तान की भूमिका होती है, न कि डगआउट में बैठे किसी इंसान की. इस साल उन्हें उचित श्रेय मिल रहा है. कोई भी सारा क्रेडिट रिकी पोंटिंग को नहीं दे रहा.'
श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 26.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था. पंजाब किंग्स का ये फैसला काफी फायदेमंद साबित हुआ है. श्रेयस अय्यर ने मौजूदा सीजन में कुल 12 पारियों में 48.33 की औसत से 435 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












