
IndiGo ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, अब सीट सेलेक्शन में चलेगी उनकी मर्जी!
AajTak
इंडिगो की महिला यात्री वेब चेक इन के टाइम पर ही देख लेंगी कि महिलाओं ने कौन-कौन सी सीटें पहले से बुक कर ली हैं. ऐसे में वे चाहें तो उसी हिसाब से अपने सीट का सेलेक्शन कर सकेंगी.
देश की प्रमुख एयरलाइन में से एक IndiGo ने महिलाओं के लिए एक खास सर्विस की शुरुआत कर दी है. अब सीट सेलेक्शन को लेकर महिलाओं की मर्जी चलेगी. अपनी मर्जी के मुताबिक दूसरी महिला यात्री के बगल में अपनी सीट बुक कर सकती हैं.
इंडिगो की इस सुविधा के तहत सीट बुक करने वाली महिलाएं अब वेब चेक-इन के समय अन्य महिला यात्रियों द्वारा बुक की गई सीटों के बारे में जान सकती हैं. इंडिगो की महिला यात्री वेब चेक इन के टाइम पर ही देख लेंगी कि महिलाओं ने कौन-कौन सी सीटें पहले से बुक कर ली हैं. ऐसे में वे चाहें तो उसी हिसाब से अपने सीट का सेलेक्शन कर सकेंगी.
क्यों शुरू की गई ये सुविधा? इंडिगो का कहना है कि इस सुविधा की शुरुआत रिसर्च के आधार पर शुरू किया गया है, ताकि महिला यात्रियों के लिए सफर को और आरामदायक बनाया जा सके. ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक, इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है, जिसकी एविएशन सेक्टर में कुल हिस्सेदारी 60 फीसदी से भी ज्यादा है. पिछले महीने यानी अप्रैल के दौरान करीब 80 लाख लोगों ने इस एयरलाइन से सफर किया है.
किन महिलाओं को मिलेगी ये सुविधा? इंडिगो ने बुधवार को अपना एक बयान जारी किया. इस बयान में कहा गया कि यह सुविधा केवल वेब चेक-इन के दौरान महिला यात्रियों द्वारा बुक की गई सीटों के लिए पेश की गई है. यह खासतौर पर महिला यात्रियों के लिए अकेले और साथ ही पारिवार के साथ बुकिंग के लिए है.
1 अरब कमाने वाली पहली एयरलाइन इंडिगो को जनवरी-मार्च तिमाही में 1,895 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. यह पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 919 करोड़ रुपये से 106% अधिक है. इस मुनाफे के साथ 1 अरब रुपये का मुनाफा कमाने वाली देश की पहली एयलाइन बनी थी. एयरलाइन को रेवेन्यू 25.9 फीसदी बढ़कर 17,825.30 करोड़ रुपये हो चुका है.

Winter Hair Care: सर्दियों में बालों से जड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचने के लिए लोग अक्सर महंगे प्रोडक्ट या पार्लर के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत का ख्याल रखने वाला अंडा आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और रूखे व टूटे-फूटे बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.











