
India vs West Indies Series: टीम इंडिया के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को धोएगा वेस्टइंडीज? हार्दिक पंड्या को दिखानी होगी पावर
AajTak
भारतीय टीम के के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज 2-1 से आगे है. अगले दो मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में 12 और 13 अगस्त को खेले जाएंगे. यह दोनों ही मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो के रहने वाले हैं. एक भी मैच हारने पर भारतीय टीम अपना एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड गंवा देगी.
India vs West Indies T20 Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम मुश्किल में फंस गई है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने शुरुआती दो मैच गंवा दिए. मगर तीसरा मैच जीतकर शानदार वापसी की. फिलहाल, सीरीज में वेस्टइंडीज 2-1 से आगे है.
अब यदि भारतीय टीम को यह सीरीज जीतनी है, तो उसे बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे. इनमें से एक भी मैच हारते हैं, तो सीरीज हाथ से चली जाएगी. यदि भारतीय टीम यह सीरीज हारती है, तो उसका एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड टूट जाएगा. यह रिकॉर्ड 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज में अजेय रहने का है.
अब तक 5 मैचों की टी20 सीरीज हारा नहीं है भारत
दरअसल, भारतीय टीम 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज बहुत कम ही खेलती है. ये भारत की 5 मैचों की पांचवीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज है. इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली थी. इन सीरीज की खास बात ये है कि भारत ने एक भी सीरीज गंवाई नहीं है.
इस दौरान भारतीय टीम ने 4 में से 3 सीरीज जीती हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज 2-2 से बराबर रही थी. अब यदि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ यह सीरीज जीती है, तो उसका गौरवशाली रिकॉर्ड बरकरार रहेगा. मगर हारने पर यह रिकॉर्ड टूट जाएगा. बता दें कि विंडीज के खिलाफ सीरीज के बाकी दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे.
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को बुरी तरह हराया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












