
India vs Pakistan: भारत संग क्रिकेट के लिए पाकिस्तान 'गिड़गिड़ाया', दिया हाइब्रिड मॉडल का सुझाव
AajTak
Ind vs Pak Match Update: बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने कुछ दिनों पहले कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान में एशिया कप खेलने नहीं जाएगी. इसके बाद अब PCB के चेयरमैन नजम सेठी का बयान आया है. नजम ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट के लिए हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया है.
India Pakistan Cricket Update: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप (Asia Cup 2023) के मैचों के लिए अब 'हाइब्रिड मॉडल' का सुझाव दिया है. पाकिस्तान ने यह सुझाव तब दिया है जब कुछ दिनों पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी.
PCB के चेयरमैन नजम सेठी (Najam Sethi) ने शुक्रवार को कहा कि इस हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान को अपने मैच घरेलू मैदान पर खेलने चाहिए. वहीं भारत को अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने चाहिए. नजम ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच भी भारत से बाहर होने चाहिए. दरअसल, 2023 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होना है.
दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में हो रहे एशिया कप में भेजने से मना कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलने से इनकार कर दिया था.
क्या SCO मीटिंग में हो सकता है क्रिकेट पर फैसला PTI की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्री अगले महीने गोवा में होने वाली शंघाई कॉपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (Shanghai Cooperation Organisation) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए गोवा आएंगे. ऐसे में PCB के चेयरमैन उम्मीद जता रहे हैं कि SCO की बैठक में बातचीत से एशिया कप पर कुछ फैसला हो सकता है. सेठी को उम्मीद है कि इस बैठक के बाद कोई न कोई रास्ता निकलेगा.
सेठी ने कहा कि अगर दोनों देशों के बीच रिश्ते में जमी बर्फ पिघलती है तो 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए भारत आ सकता है. मीडिया से बात करते हुए सेठी ने यह भी कि पाकिस्तानी सरकार ने भारत के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.
सेठी ने इस दौरान यह भी कहा- अगर पब्लिक के मूड की बात करें तो यह कहना चाहते हैं कि हम जरूरतमंद नहीं हैं. हम खुद ही अपने दम पर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं. हम भारत के साथ सम्मान के साथ खेलना चाहते हैं. इस बारे मे हम एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से विमर्श कर रहे हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










