
India’s ICC Champions Trophy 2025 Squad: करुण नायर-संजू सैमसन नजरंदाज, DSP सिराज बाहर... चैम्पियंस ट्रॉफी में क्यों नहीं मिला मौका? इनसाइड स्टोरी
AajTak
Team India’s ICC Champions Trophy 2025 Squad: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जो भारतीय टीम घोषित हुई है, उसमें कुछ खिलाड़ियों के नाम ना होने से सवाल भी उठे. इनमें करुण नायर, संजू सैमसन और मोहम्मद सिराज शामिल रहे आखिर इन तीनों खिलाड़ियों को मौका क्यों नहीं मिला? जानिए इनसाइड स्टोरी...
Karun Nair, Sanju samson, Mohammed Siraj, Champions Trophy 2025 Upadtes: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम आज (18 जनवरी) को घोषित कर दी गई. इसमें संजू सैमसन और मोहम्मद सिराज को बाहर कर दिया गया. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में रन बरसाने वाले करुण नायर को भी एक बार और मायूस होना पड़ा. ऐसे में सवाल उठता है कि ये तीनों ही खिलाड़ी चैम्पियंस ट्रॉफी से क्यों बाहर हो गए.
टीम का ऐलान मुंबई में बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने किया. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने कई खिलाड़ियों को ना चुना जाने के पीछे के कारण भी बताया. रोहित चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए कप्तान चुने गए हैं. वहीं शुभमन गिल उपकप्तान हैं.
करुण नायर को क्यों नहीं मिली जगह, अगरकर ने बताया करुण नायर को लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा मौजूदा टीम में करुण नायर को शामिल करना मुश्किल है. अगरकर ने कहा करुण नायर पर चर्चा हुई, लेकिन अभी फिलहाल उनकी टीम में जगह नहीं बन रही है.हालांकि, अगरकर ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए विदर्भ के कप्तान की सराहना की.
अगरकर ने कहा- यह मुश्किल था, वो वाकई खास प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका विजय हजारे ट्रॉफी में औसत 700 से ज्यादा है. हमने इस बारे में बात की. फिलहाल इस टीम में उनकी जगह बनाना वाकई मुश्किल है. जिन खिलाड़ियों को चुना गया है, उन्हें देखें. सभी का औसत 40 प्लस है. आप 15 खिलाड़ियों की टीम में सभी को शामिल नहीं कर सकते. अगर कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहहै या चोटिल है, तो निश्चित रूप से उसके बारे में चर्चा होगी.
India's squad for the #ChampionsTrophy 2025 announced! 💪 💪 Drop in a message in the comments below 🔽 to cheer for #TeamIndia pic.twitter.com/eFyXkKSmcO

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में 302 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता. सीरीज खत्म होते ही वह विशाखापट्टनम के सिंहाचलम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, जिसके वीडियो वायरल हुए. तीन मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक लगाकर कोहली ने शानदार फॉर्म दिखाई. यशस्वी संग बड़ी साझेदारी ने भारत को आसान जीत दिलाई.

अभिषेक शर्मा ने कैलेंडर वर्ष में 100 से अधिक छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने सिर्फ 36 T20 पारियों में 101 छक्के जड़े हैं और 1,499 रन 204+ स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं. SMAT 2025-26 में उन्होंने कई तूफानी पारियां खेली, जिसमें 148(52) और 100(32) शामिल हैं. र से शुरू होने वाली SA T20I सीरीज़ में दिखाई देंगे.











