
India's Got Talent: Kirron Kher ने बेटे Sikandar Kher से की बहू की डिमांड, एक्टर बोले- मैं चलता हूं
AajTak
प्रोमो वीडियो में बादशाह ने सिकंदर से खास सवाल पूछा. वे कहते हैं- आपने देखा भी होगा और आप तक ये खबर भी पहुंच गई होगी कि जब मैं यहां बैठता हूं तो मुझे डांट बहुत पड़ती है. तो मैं यही जानना चाहता हूं कि घर में आपको डांट पड़ती है ऐसे. जानें एक्टर ने क्या जवाब दिया.
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. शो में पहली बार किरण खेर के साथ उनके बेटे सिकंदर नजर आएंगे. शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें मां की डिमांड को सुनने के बाद सिकंदर खेर बोले कि वो शो से जाना चाहते हैं. आखिर क्या थी वो डिमांड चलिए जानते हैं.
किरण खेर ने बेटे सिकंदर से की ये डिमांड
किरण खेर कहती हैं- आज मुझे भी बहुत खुशी है कि सिकंदर मेरे साथ बैठे हैं. बहुत अच्छा काम भी कर रहे हैं. वो भी मुझे बहुत अच्छा लगता है देखकर, बस हां एक चीज की कमी है. मुझे बहू चाहिए. मां किरण खेर की इस डिमांड को सुनने के बाद सिंकदर ने एपिक रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा- मैं चलता हूं. बाद में मिलेंगे. वाकई में सिकंदर खेर का ये जवाब कितना रियल लगता है. क्योंकि ऐसा रिएक्शन ज्यादातर लोग अपने पेरेंट्स को देते हैं, जब वो उनसे बहू या दामाद की डिमांड करते हैं.
होली के दिन Torbaaz फेम डायरेक्टर के घर पसरा मातम, 5वें फ्लोर से गिरकर 17 साल के बेटे की मौत
प्रोमो वीडियो में बादशाह ने सिकंदर से खास सवाल पूछा. वे कहते हैं- आपने देखा भी होगा और आप तक ये खबर भी पहुंच गई होगी कि जब मैं यहां बैठता हूं तो मुझे डांट बहुत पड़ती है. तो मैं यही जानना चाहता हूं कि घर में आपको डांट पड़ती है ऐसे. जवाब में सिकंदर खेर ने कहा- मैंने तो अपनी मां को बहुत तंग किया है. बहुत बहुत... कुछ कहानियां बता देता हूं. अब वो क्या कहानियां हैं वो आपको एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा.
The Kashmir Files Box Office Collection First Week: द कश्मीर फाइल्स की बंपर कमाई, पहले हफ्ते में 100 करोड़ पार, अब फिल्म 4000 स्क्रीन्स पर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












