
IND VS WI 1st T20: भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में होगा CPL vs IPL, ये टॉप 10 खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
AajTak
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज में एक तरह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के खिलाड़ियों की सीधी टक्कर देखने को मिलेगी. 3 से 13 अगस्त के बीच होने वाली टी20 सीरीज में कई खिलाड़ी अपने परफॉरमेंस से गर्दा काट सकते हैं.
India Vs West Indies T20 Series 2023 Top 10 Players: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद आज (3 अगस्त) से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या और वेस्टइंडीज की कप्तानी रोवमैन पॉवेल के हाथों में है.
अगर ध्यान से देखा जाए तो सीरीज में टीम इंडिया में कई आईपीएल (IPL) खिलाड़ी हैं. वहीं वेस्टइंडीज की टीम में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के प्लेयर्स हैं. अब आपको उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से धमाका कर सकते हैं. यानी इस सीरीज में एक तरह से CPL और IPL के खिलाड़ियों की सीधी टक्कर है.
दोनों टीमों के मजबूत खिलाड़ियों से जुड़े एनालिसिस से पहले जान लीजिए कि भारत और वेस्टइंडीज के टी20 स्क्ववॉड में कौन-कौन शामिल है.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज टी20 टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैककॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशेन थॉमस.
#TeamIndia in all readiness ahead of the T20I series against West Indies.#WIvIND pic.twitter.com/H5A9XNXC8i

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












