
IND vs WI 1st ODI: भारत-विंडीज के बीच आज पहला वनडे, रवींद्र जडेजा के खेलने पर सस्पेंस
AajTak
टीम इंडिया आज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भिड़ने वाली है. इस वनडे सीरीज में शिखर धवन भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचें की वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला है. शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम की कड़ी परीक्षा होने वाली है. यह सीरीज ऐसे समय में हो रही है, जब वनडे क्रिकेट को लेकर चर्चा जोरों पर है. बेन स्टोक्स के अचानक वनडे से संन्यास लेने के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट के बिजी शेड्यूल को लेकर चर्चाओं का बाजारऔर भी गर्म है. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे पोर्ट ऑफ स्पेन शुरू होगा.
जडेजा के घुटने में लगी चोट
वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को झटका लग सकता है क्योंकि उप-कप्तान रवींद्र जडेजा का घुटने की चोट के चलते खेलना तय नहीं है. पहले वनडे की शुरुआत से पहले जडेजा की उपलब्धता पर फैसला किया जाएगा क्योंकि टीम प्रबंधन चोट के आकलन के बाद मेडिकल टीम से परामर्श कर रही है. हो सकता है कि जडेजा को अब वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जाए. अगर रवींद्र जडेजा बाहर होते हैं, तो भारत को युजवेंद्र चहल के साथ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल का प्लेइंग इलेवन में चयन करना होगा.
फिलहाल वनडे प्रारूप में खेल रहे शिखर धवन अपने करियर में दूसरी बार किसी सीरीज में भारत की अगुवाई करने जा रहे हैं क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए विश्राम दिया गया है. उनके अलावा मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और विराट कोहली को भी आराम दिया गया है. ऐसे में शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और वह इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.
कौन करेगा धवन के साथ ओपनिंग?
यह देखना दिलचस्प होगा कि सीरीज के पहले मैच में धवन के साथ कौन पारी का आगाज करता है. शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है. वह धवन के साथ लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन संयोजन बनाएंगे. लेकिन टीम में शामिल ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ भीओपनिंग की रेस में हैं.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












