
IND vs WI: हार्दिक पंड्या ने अपने फेवरेट 'किंग' से की मुलाकात, शेयर की स्पेशल तस्वीर
AajTak
आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद हार्दिक पंड्या भारतीय टीम में वापसी हुई है जिसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. इंग्लैंड और आयरलैंड के हालिया दौरे पर हार्दिक गेंद और बैट से काफी शानदार प्रदर्शन किया. आगामी टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में भी हार्दिक पंड्या के अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है.
टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. सीरीज के आखिरी दो मुकाबले 6 और 7 अगस्त को अमेरिकाल के फ्लोरिडा में खेला जाना है. दोनों टीमों के ज्यादातर सदस्य फ्लोरि़डा पहुंच भी गए हैं. वैसे तीसरे मुकाबले के बाद चार दिनों का गैप था ऐसे में भारतीय प्लेयर्स ने यह समय घूमने-फिरने में बताया.
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी खाली समय में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड से मिलने उनके घर गए. हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें कीरोन पोलार्ड और उनकी फैमिली के सदस्य नजर आ रहे हैं. हार्दिक पंड्या ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'कैरेबियन की कोई भी ट्रिप किंग के घर जाए बिना अधूरी रहती है. मेरे फेवरेट पॉली और आपकी शानदार फैमिली, होस्ट करने के लिए धन्यवाद भाई.'
हार्दिक-पोलार्ड के बीच अच्छी दोस्ती
कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या के बीच अच्छी दोस्ती है. हार्दिक पंड्या भी पिछले आईपीएल सीजन तक मुंबई इंडियंस का पार्ट थे. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले पहले मुंबई ने कीरोन पोलार्ड को तो रिटेन किया था, लेकिन हार्दिक की छुट्टी कर दी. इसके बाद नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स ने हार्दक पंड्या को 15 करोड़ रुपये में साइन करते हुए उन्हें टीम का कप्तान भी बना दिया.
हार्दिक ने गुजरात को बनाया चैम्पियन
आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले शायद ही ने गुजरात टाइटन्स (GT) को भाव दिया था, लेकिन पंड्या के जज्बे ने टीम को चैम्पियन बना दिया. हार्दिक ने आईपीएल 2022 में 15 मैचों में 44.27 की औसत से 487 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे. हार्दिक गुजरात के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. हार्दिक ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 27.75 के एवरेज से कुल आठ विकेट चटकाए.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












