
IND vs SA 1st T20: क्या डरबन की बाउंसी पिच डराएगी? पहले टी20 के लिए टीम इंडिया... देख लीजिए आंकड़े
AajTak
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (10 दिसंबर) को डरबन में खेला जाएगा. किंग्समीड की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है और बॉलर्स को काफी बाउंस मिलता है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाना जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच डरबन के किंग्समीड मैदान पर होगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, वहीं एडेन मार्करम के कंधों पर साउथ अफ्रीकी टीम की बागडोर रहेगी. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
पहले टी20 मैच में कैसी रहेगी पिच?
पहले टी20 मुकाबले के दौरान किंग्समीड की पिच पर भी निगाहें रहेंगी. यहां कि पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है और उन्हें काफी पेस एवं बाउंस मिलता है. काफी पेस पहले टी20 मैच में भी बाउंसी ट्रैक होने की संभावना है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी इस चीज का इशारा किया है.
First practice session in South Africa 👍 Interaction with Head Coach Rahul Dravid 💬 Fun, music & enjoyment with teammates 🎶 In conversation with @rinkusingh235 👌 👌 - By @RajalArora P. S. - Don't miss @ShubmanGill's special appearance 😎 Full Interview 🎥 🔽 #TeamIndia |… pic.twitter.com/I52iES9Afs
भारतीय टीम के पहले अभ्यास सत्र के बाद साउथ अफ्रीका की पिच के बारे में रिंकू ने कहा, 'मैने जब यहां बल्लेबाजी की तो भारतीय विकेटों की तुलना में अधिक उछाल लगा. रफ्तार अधिक है लिहाजा तेज गेंदबाजी के खिलाफ अधिक अभ्यास करना होगा.' रिंकू पहले टी20 मैच में पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे.
डरबन के किंग्समीड में भारतीय टीम ने अबतक पांच टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उसे तीन में जीत हासिल हुई है और एक मैच टाई रहा. भारत का इस मैदान पर एक टी20 मुकाबला बेनतीजा भी रहा. देखा जाए तो भारत-साउथ अफ्रीका के बीच इस मैदान पर सिर्फ एक मैच (2007 टी20 विश्व कप) खेला गया है, जिसमें 'मेन इन ब्लू' ने 37 रनों से जीत हासिल की थी.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












