
IND vs SA 1st T20: क्या डरबन की बाउंसी पिच डराएगी? पहले टी20 के लिए टीम इंडिया... देख लीजिए आंकड़े
AajTak
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (10 दिसंबर) को डरबन में खेला जाएगा. किंग्समीड की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है और बॉलर्स को काफी बाउंस मिलता है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाना जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच डरबन के किंग्समीड मैदान पर होगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, वहीं एडेन मार्करम के कंधों पर साउथ अफ्रीकी टीम की बागडोर रहेगी. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
पहले टी20 मैच में कैसी रहेगी पिच?
पहले टी20 मुकाबले के दौरान किंग्समीड की पिच पर भी निगाहें रहेंगी. यहां कि पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है और उन्हें काफी पेस एवं बाउंस मिलता है. काफी पेस पहले टी20 मैच में भी बाउंसी ट्रैक होने की संभावना है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी इस चीज का इशारा किया है.
First practice session in South Africa 👍 Interaction with Head Coach Rahul Dravid 💬 Fun, music & enjoyment with teammates 🎶 In conversation with @rinkusingh235 👌 👌 - By @RajalArora P. S. - Don't miss @ShubmanGill's special appearance 😎 Full Interview 🎥 🔽 #TeamIndia |… pic.twitter.com/I52iES9Afs
भारतीय टीम के पहले अभ्यास सत्र के बाद साउथ अफ्रीका की पिच के बारे में रिंकू ने कहा, 'मैने जब यहां बल्लेबाजी की तो भारतीय विकेटों की तुलना में अधिक उछाल लगा. रफ्तार अधिक है लिहाजा तेज गेंदबाजी के खिलाफ अधिक अभ्यास करना होगा.' रिंकू पहले टी20 मैच में पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे.
डरबन के किंग्समीड में भारतीय टीम ने अबतक पांच टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उसे तीन में जीत हासिल हुई है और एक मैच टाई रहा. भारत का इस मैदान पर एक टी20 मुकाबला बेनतीजा भी रहा. देखा जाए तो भारत-साउथ अफ्रीका के बीच इस मैदान पर सिर्फ एक मैच (2007 टी20 विश्व कप) खेला गया है, जिसमें 'मेन इन ब्लू' ने 37 रनों से जीत हासिल की थी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.








