
Ind Vs Nz 3rd T20 Playing 11: अहमदाबाद में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग-11 में ये बदलाव करेंगे हार्दिक!
AajTak
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच बुधवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा. यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया की नज़र सीरीज़ जीतने पर है.
टीम इंडिया बुधवार को अहमदाबाद के ऐतिहासिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत के इरादे से उतरेगी. 3 मैच की टी-20 सीरीज अभी 1-1 से बराबर है और कप्तान हार्दिक पंड्या यहां सीरीज जीतकर अपनी कप्तानी के रिकॉर्ड को बेहतर रखना चाहेंगे. हर किसी की नज़र भारत की प्लेइंग-11 पर होगी, क्योंकि शुभमन गिल और ईशान किशन की ओपनिंग जोड़ी इस सीरीज़ में फ्लॉप रही है. ऐसे में हर किसी की मांग है कि यहां पृथ्वी शॉ को मौका दिया जाना चाहिए. घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाकर पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया में वापसी की है, लेकिन प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाए हैं.
प्लेइंग-11 में बदलाव करेंगे हार्दिक? क्या कप्तान हार्दिक पंड्या टीम की प्लेइंग-11 में बदलाव करेंगे और बुरी फॉर्म से जूझ रहे ईशान या शुभमन को बाहर बैठाएंगे. यह भी एक बड़ा सवाल है, क्योंकि पिछले मैच में टीम इंडिया ने इसी प्लेइंग-11 के साथ जीत हासिल की थी. टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह भी एक बड़ी चुनौती हैं, क्योंकि पिछले दो मैच में वह अपने रंग में नहीं दिखाई दिए हैं और काफी महंगे साबित हुए हैं. अर्शदीप ने इस सीरीज के 2 मैच में 3 विकेट लेकर 58 रन लुटवा दिए, इस दौरान उन्होंने 9.66 की इकॉनोमी से रन लुटवाए हैं.
क्लिक करें: तीसरे टी-20 में भारत की जीत पक्की? इस प्लेयर को मिलेगा मौका तीसरे टी-20 में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ/ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शिवम मावी, अर्शदीप सिंहये हो सकती है न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: फिन एलेन, डिवॉन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डिरेल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टिकनरभारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज़ • पहला टी-20: न्यूजीलैंड 21 रनों से जीता • दूसरा टी-20: भारत 7 विकेट से जीता • तीसरा टी-20: 1 फरवरी, शाम 7 बजे

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












