
Ind Vs Eng: ‘गलत वक्त पर भिड़ रही है टीम इंडिया’, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले दिग्गज की चेतावनी
AajTak
टीम इंडिया इस सीरीज़ में 2-1 से आगे है और अब नज़रें सीरीज़ जीत पर है. एजबेस्टन में होने वाला टेस्ट मैच काफी स्पेशल है, लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया को चेतावनी मिली है.
टीम इंडिया को एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है. पिछले साल हुई सीरीज़ का बकाया टेस्ट मैच हर किसी की निगाहों में हैं. टीम इंडिया इस सीरीज़ में 2-1 से बढ़त बनाए हुए है, ऐसे में वह चाहेगी कि इस मैच को ड्रॉ करवा या जीत दर्ज कर इतिहास रचा जाए. लेकिन इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर रहे ग्रेम स्वान का मानना है कि ये इंडिया के लिए आसान नहीं होने वाला है. ग्रेम स्वान का कहना है कि टीम इंडिया गलत वक्त पर इंग्लैंड से भिड़ रही है, क्योंकि बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड टीम इस वक्त पूरी तरह फॉर्म में आ गई है. ग्रेम स्वान का कहना है कि इंग्लैंड एक बढ़िया पॉजिशन में है और इस टेस्ट मैच के लिए वह सबसे फेवरेट भी है. इंडिया को यहां पर सिर्फ एक ही वार्म अप गेम मिला है, ऐसे में वह पूरी तरह तैयार नहीं हैं. इंडिया के लिए ये एक घाटा है और इंग्लैंड के लिए फायदा का सौदा. इंग्लैंड ने लगातार तीन मैच जीते हैं, ऐसे में उनका जोश हाई है.
न्यूजीलैंड को पीट कर आ रही इंग्लैंड
बता दें कि टीम इंडिया से भिड़ने से पहले इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली है, जिसमें उसने 3-0 से जीत हासिल की है. ऐसे में इंग्लैंड टीम पूरी फॉर्म में चल रही है, कप्तान बेन स्टोक्स ने भी कहा है कि वह भारतीय टीम के खिलाफ इसी जोश और तेज़ी के साथ उतरेंगे.
एक तरफ इंग्लैंड टीम का जोश हाई है, तो दूसरी तरफ भारतीय खेमे में मुश्किलें बढ़ रही हैं. कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव हुए थे, वह इस टेस्ट में खेलेंगे या नहीं अभी इसी पर ही संकट के बादल हैं. टीम मैनेजमेंट अभी इंतज़ार कर रहा है, अगर रोहित शर्मा 30 जून तक फिट होते हैं तो वह टेस्ट मैच में खेल सकते हैं.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












