
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द... इन 18 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह!
AajTak
भारतीय चयनकर्ताओं ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (2024-25) के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी थी. भारत का आगामी इंग्लैंड दौरा भी ऑस्ट्रेलिया दौरे की तरह काफी लंबा रहने वाला है. ऐसे में इंग्लैंड दौरे के लिए भी सेलेक्टर 18 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान मई के आखिर तक किया जा सकता है. फैन्स की निगाहें भी टीम सेलेक्शन पर टिकी हैं क्योंकि भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान होना भी है. रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था, जिसके बाद भारतीय टीम को नए टेस्ट कप्तान की तलाश है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (2024-25) के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम चुनी थी. भारत का आगामी इंग्लैंड दौरा भी ऑस्ट्रेलिया दौरे की तरह काफी लंबा रहने वाला है. ऐसे में इस बात की संभावना है कि इंग्लैंड दौरे के लिए भी भारतीय चयनकर्ता 18 सदस्यीय टीम चुनेंगे. सेलेक्टर्स तो भारतीय टीम चुनेंगे ही, उससे पहले हम आपको बताते हैं कि कौन से वे खिलाड़ी हैं, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मौका मिल सकता है...
यह भी पढ़ें: तो शुभमन गिल होंगे अगले टेस्ट कप्तान! हेड कोच गौतम गंभीर का फुल सपोर्ट, बुमराह-पंत-राहुल रेस में पिछड़े
बल्लेबाज (7): टीम में स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों के तौर पर शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और साई सुदर्शन का चयन तय माना जा रहा है. शुभमन गिल को टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है. जबकि श्रेयस अय्यर, करुण नायर और सरफराज खान की भी एंट्री हो सकती है.
विकेटकीपर (2): विकेटकीपर बल्लेबाजों की बात करें तो ऋषभ पंत के अलावा ध्रुव जुरेल टीम में हो सकते हैं. जुरेल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन तब उन्हें केवल पर्थ टेस्ट में भाग लेने का मौका मिला. ऋषभ पंत को उप-कप्तानी की भी जिम्मेदारी मिल सकती है.
ऑलराउंडर (3): फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी टीम का पार्ट हो सकते हैं. जबकि स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री होती दिख रही है.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












