
IIT मद्रास में अब होगी ‘फाइन आर्ट्स एंड कल्चर एक्सीलेंस’ की पढ़ाई, ऐसे मिलेगा दाखिला
AajTak
2025-26 सत्र से, आईआईटी मद्रास अपने प्रतिष्ठित बी.टेक और बी.एस. कार्यक्रमों में प्रत्येक कार्यक्रम के लिए दो अतिरिक्त सीटें आवंटित करेगा. इनमें से एक सीट महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होगी और दूसरी जेंडर-न्यूट्रल होगी.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) ने इतिहास रचते हुए ‘फाइन आर्ट्स एंड कल्चर एक्सीलेंस’ (FACE) एडमिशन स्कीम की शुरुआत की है. यह अनोखी पहल उन छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए लाई गई है जिन्होंने कला और सांस्कृतिक गतिविधियों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं.
2025-26 सत्र से, आईआईटी मद्रास अपने प्रतिष्ठित बी.टेक और बी.एस. कार्यक्रमों में प्रत्येक कार्यक्रम के लिए दो अतिरिक्त सीटें आवंटित करेगा. इनमें से एक सीट महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होगी और दूसरी जेंडर-न्यूट्रल होगी.
आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रो. वी. कामकोटी ने कहा, “आईआईटी मद्रास ने छात्रों की सांस्कृतिक और कलात्मक उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए यह नई पहल शुरू की है. यह कदम आईआईटी की शिक्षा व्यवस्था में विविधता और समृद्धि को बढ़ावा देगा.”
प्रवेश प्रक्रिया और पात्रता
FACE एडमिशन के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यताएं पूरी करनी होंगी: 1. जेईई (एडवांस्ड) योग्यता: उम्मीदवार को जेईई (एडवांस्ड) 2025 में क्वालिफाई करना होगा और सामान्य रैंक सूची (CRL) या संबंधित श्रेणी रैंक सूची में स्थान प्राप्त करना होगा. 2. शैक्षणिक योग्यता: कक्षा 12वीं में जेईई (एडवांस्ड) के पात्रता मानदंड के अनुसार न्यूनतम अंक होने चाहिए. 3. कला और संस्कृति में उपलब्धि: आधिकारिक सूची में उल्लिखित कला और सांस्कृतिक उपलब्धियों में मान्यता प्राप्त होनी चाहिए. 4. राष्ट्रीयता: उम्मीदवार भारतीय नागरिक या OCI/PIO होना चाहिए, जिन्होंने जेईई (एडवांस्ड) पंजीकरण के समय भारतीय नागरिक के समान माने जाने का विकल्प चुना हो.
FACE एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया JoSAA पोर्टल से अलग होगी और इसके लिए उम्मीदवारों को विशेष FACE पोर्टल (https://jeeadv.iitm.ac.in/face) पर आवेदन करना होगा.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.










