
IGNOU December TEE 2023: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जाम की डेटशीट जारी, यहां से करें डाउनलोड
AajTak
IGNOU December TEE 2023 Datesheet: शेड्यूल के अनुसार, इग्नू दिसंबर टीईई 1 दिसंबर 2023 से शुरू होगी और 5 जनवरी 2024 को समाप्त होगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी.
IGNOU December TEE 2023 Datesheet: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जाम (IGNOU December TEE 2023) की डेटशीट जारी कर दी है. उम्मीदवार जो दिसंबर टर्म एंड परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in के माध्यम से डेट शीट की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं.
शेड्यूल के अनुसार, इग्नू दिसंबर टीईई 1 दिसंबर 2023 से शुरू होगी और 5 जनवरी 2024 को समाप्त होगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. समय सारिणी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं.
IGNOU December TEE 2023 Datesheet: ऐसे डाउनलोड करें स्टेप 1: इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर जाएं. स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध इग्नू दिसंबर टीईई 2023 डेटशीट लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 3: एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार एग्जाम डेट्स देख सकते हैं. स्टेप 4: पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
अभी डेटशीट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
जारी नोटिस के अनुसार, यह एक अस्थायी डेटशीट है. दिसंबर 2023 सत्रांत परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा करने के लिए पोर्टल उचित समय पर खोला जाएगा. विश्वविद्यालय का सुझाव है कि आपके कार्यक्रम के प्रावधान के अनुसार, जहां भी लागू हो, पाठ्यक्रमों में आवश्यक संख्या में असाइनमेंट नियत तिथि तक जमा कर दिए जाने चाहिए.
इस बीच, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2023 सीजन के लिए नए एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन की समय सीमा द्वारा 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, ignouadmission.samarth.edu.in पर ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) कार्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.











