
ICC Rankings: सूर्यकुमार यादव अब भी दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज, जानें कोहली की क्या है रैंकिंग
AajTak
आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टॉप पर बने हुए हैं. सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था और वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे थे. सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड दौरे पर भी टीम इंडिया का पार्ट हैं.
टी20 की बल्लेबाजी रैंकिग में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का जलवा कायम है. आईसीसी ने बुधवार (16 नवंबर) को टी20 रैंकिग जारी की है जिसमें सूर्या ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है. सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप में बल्ले से शानदार खेल दिखाया था. टी20 विश्व कप के सुपर-12 स्टेज में इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही सूर्यकुमार नंबर एक बल्लेबाज बने थे.
सूर्या के रेटिंग में आई गिरावट...
हालांकि सूर्या के रेटिंग में 10 प्वाइंट की गिरावट आई है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 14 रनों पर आउट हो गए थे. इसके बावजूद 859 अंकों के साथ उन्होंने शीर्ष स्थान कायम रखा है. सूर्या ने टी20 विश्व कप में 189.68 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे.
Top #T20WorldCup performers biggest gainers in the latest @MRFWorldwide ICC Men’s T20I Player Rankings. Details 👇https://t.co/MKEWVUpZCs
इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में 47 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए, जिसके चलते वह 22 पायदान उठकर 12वें स्थान पर आ गए. टॉप-10 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक पायदान चढ़कर तीसरे स्थान पर आ गए. वहीं साउथ अफ्रीका के रिले रोसो सातवें, जबकि न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स एक पायदान खिसककर आठवें स्थान पर हैं.
कोहली फिलहाल टॉप-10 में नहीं

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










