
HP Smart Tank 580 Review: स्कैन से प्रिंटिंग तक, आएगा कई काम, क्या खरीदने लायक है?
AajTak
HP Smart Tank 580 Review: वैसे तो प्रिंटर के मार्केट में बहुत ज्यादा कंपटीशन देखने को नहीं मिलता है, लेकिन कोविड के दौरान इनकी डिमांड बढ़ी है. इसकी वजह वर्क फ्रॉम होम और स्कूल्स फ्रॉम होम थे. खैर अब भले ही स्कूल खुल गए हैं, लेकिन प्रोजेक्ट्स को लेकर जो जरूरते थी, वो अब भी वैसी की वैसी ही हैं. HP ने ऐसे में एक खास प्रिंटर लॉन्च किया है. पढ़िए इसका पूरा रिव्यू.
एक फोटो कॉपी के कितने पैसे...? ये सवाल हम कई बार पूछते हैं. खासकर घर में बच्चे हों या फिर कोई ऑफिस प्रोजेक्ट हो या फिर आपना छोटा बिजनेस चलाते हों. ऐसे में आपको कई इनवॉइस प्रिंट करने होते हैं, तो बच्चों के प्रोजेक्ट के लिए कलर फोटोज चाहिए होती हैं. HP ऐसे ही कंज्यूमर्स को टार्गेट कर रहा है.
वैसे तो आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट प्लेस पर कई प्रिंटर मिल जाएंगे. मगर HP कंज्यूमर्स की जरूरत के हिसाब से प्रिंटर लेकर आया है. ऐसा ही एक प्रिंटर HP Smart Tank 580 है, जिसे हम पिछले कुछ वक्त से यूज कर रहे हैं. ये प्रिंटर कॉम्पैक्ट और पावरफुल है. इस रिव्यू में आइए जानते हैं क्या आपको ये प्रिंटर खरीदना चाहिए.
एक प्रिंटर में लुक और डिजाइन की बात करना कोई वैलिड पॉइंट नहीं है, लेकिन फिर भी HP Smart Tank एक रेक्टेंगुलर शेप में आता है. इसको बनाने में कंपनी ने 45 परसेंट रिसाइकिल प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है. स्मार्ट टैंक 580 ना सिर्फ आपके लिए फोटोकॉपी प्रिंट कर सकता है, बल्कि इसमें स्कैन का भी ऑप्शन मिलता है.
यानी आप अपने डॉक्यूमेंट्स को स्कैन भी कर सकते हैं. यूज करने से पहले आपको इसे सेटअप करना होगा, जो कई बार थोड़ा पेचिदा हो सकता है. अगर आप पहली बार HP प्रिंटर का ऐप यूज कर रहे हैं, तो इसे समझने में थोड़ा वक्त लगेगा. हमें लगता है कि कंपनी को अपना ऐप थोड़ा और आसान बनाना चाहिए.
इसमें आपको इंक चेक करने के लिए कार्टेज बाहर निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि इसमें कितनी इंक है ये बाहर से दिख रही होती है. हालांकि, इंक भरने के लिए आपको कार्टेज ओपन जरूर करना होगा. प्रिंटर में एक छोटा कलर डिस्प्ले भी लगा है, जो आपको तमाम जानकारियां प्रोडवाइड करता है.
HP Smart Tank 580 में आपको Wi-Fi से लेकर स्कैन तक के लिए डेडिकेटेड बटन्स मिलती है, जो काम को आसान बना देती है. इसमें स्मार्ट फीचर भी दिया गया है, जो यूजर्स की कई तरह से मदद करता है. प्रिंटर में इंक सेंसर मिलता है, जो प्रिंटिंग कॉस्ट को कम करने में मदद करता है.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












