
Hero MotoCorp की ये सुपरहिट बाइक अब कई बेहतरीन कलर में लॉन्च, माइलेज जबर्दस्त
AajTak
इंजन और फीचर अपग्रेड के मामले में हीरो स्प्लेंडर प्लस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती मांग को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प भी इस सेगमेंट में उतरने की तैयारी में है. कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में लअपना पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करने की योजना बना रही है.
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक स्प्लेंडर प्लस (Splendor Plus) को नए रंग में उतारा में है. कंपनी ने स्प्लेंडर प्लस को नए कलर में पेश किया है. अब ये बाइक ग्राहकों को सिल्वर नेक्सस ब्लू कलर ऑप्शन में भी मिलेगी. स्प्लेंडर प्लस ब्लैक विद पर्पल, हैवी ग्रे विद ग्रीन, ब्लैक विद सिल्वर, मैट शील्ड गोल्ड और ब्लैक विद स्पोर्ट्स रेड कलर ऑप्शन के साथ पहले से ही मार्केट में मौजूद है. दिवाली से पहले कंपनी ने बाइक को नए रंग में पेश कर ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश की है.
कितनी होगी कीमत?
सिल्वर नेक्सस ब्लू कलर स्कीम के साथ मार्केट में आई स्प्लेंडर प्लस की शुरुआती एक्स शो रूम कीमत 70,658 रुपये है. इंजन और फीचर अपग्रेड के मामले में हीरो स्प्लेंडर प्लस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये बाइक 97.2cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ आती है. इसमें चार-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है.
ब्रेकिंग सिस्टम
हीरो स्प्लेंडर प्लस की ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो इसमें आपको इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ड्रम ब्रेक भी मिलता है. अगर इस बाइक की माइलेज के बारे में बात करें, तो कंपनी का दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल में 70 किमी तक की दूरी तय कर सकती है. अपनी बेहतरीन माइलेज की वजह से भी ये गाड़ी लाखों लोगों की पसंद है.
इलेक्ट्रिक मार्केट में उतरने को तैयार हीरो

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












