
Hardik Pandya Injury: हार्दिक की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें, जानें उबरने में कितना टाइम लगेगा?
AajTak
वर्ल्ड कप 2023 के बीच हार्दिक पांड्या की चोट ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ाई दी है. बांग्लादेश के खिलाफ लगी उनको यह चोट अब और ज्यादा गंभीर होती दिखाई दे रही है. खबर है कि उनका लिगामेंट टियर हुआ है, जिसे ठीक होने में दो हफ्ते का समय लग सकता है. ऐसे में हार्दिक पंड्या आगे आने वाले कई मुकाबले मिस कर सकते हैं. देखें वीडियो
More Related News

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












