
Happy Birthday Aishwarya Rai: जब ऐश्वर्या राय ने पेड़ से शादी करने की बात को बताया अफवाह, जताई थी नाराजगी
AajTak
साल 2007 ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी के समय फैंस के बीच उत्साह था, लेकिन कई अफवाहें भी उड़ रही थीं. कहा गया था कि ऐश्वर्या ने अभिषके से पहले एक रस्म के लिए पेड़ से शादी की है. इस अफवाह पर एक्ट्रेस ने 2008 के इंटरव्यू में सफाई दी थी. साथ ही अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक ऐश्वर्या राय आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. बढ़ती उम्र का आज भी ऐश्वर्या पर कोई असर नहीं है. वो कल भी हसीन थीं और आज भी हैं. अपनी जिंदगी में ऐश्वर्या ने काफी अच्छे और बुरे दिन देखे हैं. एक एक्टर होने के नाते कई बार वो विवादों में फंसीं और उन्हें लेकर अफवाहें उड़ीं. इन्हीं में से एक अफवाह उनकी शादी से जुड़ी थी जिसकी वजह से ऐश्वर्या राय को काफी गुस्सा आया था.
ये बात 2007 की है. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को लेकर फैंस के बीच उत्साह था. सभी दोनों की शादी की रस्मों को देखना चाहते थे. लेकिन बच्चन परिवार ने अपने जुहू स्थित घर में रस्मों और शादी को प्राइवेट रखना बेहतर समझा था. कपल अपनी प्राइवसी चाहता था लेकिन बॉलीवुड के गलियारों में शादी में होने वाली बातों को लेकर अफवाहें उड़ने लगी थीं. इन्हीं में से एक बात थी कि अभिषेक से शादी से पहले ऐश्वर्या ने एक पेड़ से शादी की थी.
ऐश्वर्या ने की थी पेड़ से शादी?
2008 में एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में पहली बार ऐश्वर्या राय ने इस बारे में खुलकर बात की थी. उनसे शादी से जुड़ी उन बातों के बारे में पूछा गया था जिनकी उम्मीद उन्होंने नहीं की थी. इसपर ऐश्वर्या ने कहा था, 'कुछ चीजों की उम्मीद हमें थी. लेकिन बहुत सी चीजों की तो उम्मीद ही हमने नहीं की थी.' इसपर उनसे पूछा गया था कि वह किस बारे में बात कर रही हैं. तब ऐश्वर्या ने कहा था, 'कुछ वाकये हुए थे, लेकिन उन्हें अटेंशन क्यों देना.'
गुस्से में बताया था अफवाह को बकवास
इसके बाद उनसे आगे पूछा गया कि क्या वह पेड़ से शादी को लेकर उड़ी अफवाह और विवाद के बारे में बात कर रही हैं, तो उन्होंने कहा था, 'हां, ये बात तब बहुत हुई थीं. मैं सोचती हूं कि ये एकदम फालतू था. प्राइम टाइम ऐसी बात को देना, न्यूज में इसे छापना, मैगजीन कवर पर ऐसी स्टोरी लगाना, ये सब बेहद बकवास था.'

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.












