
Haier ने लॉन्च की Kinouchi AC सीरीज की नई रेंज, जानिए कीमत और फीचर्स
AajTak
Haier Kinouchi AC Price: हायर ने भारतीय बाजार में अपनी Kinouchi AC रेंज के नए मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है. ये रेंज 1.6 टन क्षमता और 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है. इसमें आपको तीन कलर का ऑप्शन मिलता है, जो मॉर्डन घरों के इंटीरियर के मुताबिक हैं. नए AC सेल के लिए उपलब्ध हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Haier ने अपने AC के पोर्टफोलियो को एक्सपैंड किया है. कंपनी ने नए स्प्लिट AC मॉडल को कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. Haier Kinouchi सीरीज के नए कलर आपके मॉर्डन होम इंटीरियर के हिसाब से हैं. कई लोगों की शिकायत रहती है, उनके पास AC के कलर चुनने का विकल्प नहीं होता है. हायर ने उनकी इस शिकायत को दूर कर दिया है.
यानी आप अपने घर के इंटीरियर के मुताबिक AC के कलर को चुन सकते हैं. Kinouchi लिमिटेड एडिशन AC को आप ब्लैक, मॉर्निंग मिस्ट और मूनस्टोन ग्रे में खरीद सकते हैं. नए AC के जरिए कंपनी उन यूजर्स को टार्गेट कर रही है, जो फंक्शन और लुक्स दोनों की चाह रखते हैं. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
ये AC रेंज 1.6 टन कैपेसिटी में और 5-स्टार रेटिंग के साथ आता है. इस एयर कंडीशनर को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर से खरीद सकते हैं. ये AC रेंज 27 फरवरी से उपलब्ध है, जिसकी कीमत 49,990 रुपये से शुरू होती है. ये AC रेंज तीन मॉडल में उपलब्ध है. आप Kinouchi limited edition AC को ब्लैक, मॉर्निंग मिस्ट और मून स्टोन ग्रे में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कितनी बिजली खाता है आपका AC? ऐसे कर सकते हैं पता
Kinouchi limited edition AC रेंज सुपरसोनिक कूलिंग के साथ आती है. यानी इसमें आपको 10 सेकेंड में 20 गुना तेज कूलिंग मिलेगी. Haier का ये AC AI बेस्ड कूलिंग के साथ आता है, जो इसे ज्यादा तापमान होने पर भी बेहतर ढंग से काम करने के लायक बनाता है. कंपनी की मानें तो ये AC 60 डिग्री सेल्सियस तक के टेम्परेचर पर भी असरदार कूलिंग करता है.
इसमें फ्रॉस्ट सेल्फ क्लिनिंग टेक्नोलॉजी मिलती है. कंपनी का दावा है कि इससे AC से निकलने वाली 99.9 फीसदी तक हवा साफ होती है. ये टेक्नोलॉजी AC से फ्लो होने वाली हवा को क्लिन करती है, जिससे कमरे में साफ हवा मौजूद होती है. इसके अलावा AC में हेक्सा इन्वर्टर टेक्नोलॉजी मिलती है, जो इसकी परफॉर्मेंस को बूस्ट करता है.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










