
Gumnaam Sitare: खोया-खोया चांद ! इतनी-सी गलती और गुमनामी में खो गई ये खूबसूरत एक्ट्रेस
ABP News
Koena Mitra Career: साकी-साकी पर धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस की एक छोटी-सी गलती ने उन्हें आज गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर कर दिया है.
Koena Mitra Plastic Surgery: बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा (Koena Mitra) ने अपने करियर के शुरुआती दौर में एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म मुसाफिर के 'साकी-साकी' गाने से लाखों फैंस बनाए थे. 'साकी-साकी' पर थिरकने के बाद कोएना मित्रा (Koena Mitra Movies) ने कई फिल्मों में अपना जलवा दिखाया. अब वही खूबसूरत कोएना मित्रा (Koena Mitra) ग्लैमर की दुनिया बॉलीवुड से पूरी तरह गायब हो गई हैं. कोएना मित्रा (Koena Mitra) की छोटी सी गलती ने उनकी पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है. कोएना मित्रा बिल्कुल गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर हो गई हैं.
कोएना मित्रा (Koena Mitra) ने अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए सर्जरी का सहारा लिया था. एक्ट्रेस ने चाहा तो कुछ और था लेकिन उसका रिजल्ट कुछ और ही हो गया. कोएना का चेहरा काफी खराब हो गया.
