
Govt Job In Kundali: कुंडली पर अगर बन रहा है ये योग तो हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, मिलती है सरकारी नौकरी
ABP News
Goverment Job In Kundali: कुंडली में ग्रहों की स्थिति का जीवन पर अच्छा-बुरा असर देखने को मिलता है. ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर कुंडली में विशेष योग बनते हैं.
Goverment Job In Kundali: कुंडली में ग्रहों की स्थिति का जीवन पर अच्छा-बुरा असर देखने को मिलता है. ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर कुंडली में विशेष योग बनते हैं. ये योग कई बार कुंडली पर सकारात्मक असर डालते हैं, तो कुछ नकारात्मक. इन्हीं शुभ योगों में से एक है शश योग, जो कुंडली में बनते हैं. बता दें कि कुंडली में इस योग का निर्माण शनि की शुभ स्थिति के कारण बनता है. आइए जानते हैं कुंडली में शश योग कैसे बनता है और इसका व्यक्ति के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है.
ये भी पढ़ेंः Shani Dev: 22 जनवरी से 33 दिन तक इन राशियों के लिए कष्टकारी हो सकता है समय, शनि के प्रभाव से रहें बचके
