
Gold Update Price: 15 दिन में इतना सस्ता हो गया सोना, एक समय 51,455 रुपये था भाव
AajTak
मई महीने के आखिरी दिन जहां 24 कैरेट सोने का भाव 51,125 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं अगले दिन यानी जून की शुरुआत पर ही इसका भाव 50,606 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
शेयर बाजारों में जहां गिरावट का दौर जारी है. ऐसे में लोगों का रूझान सुरक्षित निवेश के लिए फिर से सोने की ओर बढ़ रहा है. इस बीच सोना बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और अब ये पहले से सस्ता मिल रहा है. जानें बीते 15 दिन में क्या रहा सोने का भाव...
1 जून से उतार-चढ़ाव जारी सोने के भाव में 1 जून के बाद से ही उतार-चढ़ाव जारी है. मई महीने के आखिरी दिन जहां 24 कैरेट सोने का भाव 51,125 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं अगले दिन यानी जून की शुरुआत पर ही इसका भाव 50,606 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
3 जून को 51,455 पर पहुंचा भाव इसके बाद सोने के भाव में लगातार दो दिन तेजी दर्ज की गई और 3 जून को सोने का भाव 51,455 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि उसके बाद इसमें लगातार टूट देखी गई और 10 जून तक ये फिर से 51,000 रुपये से नीचे आ गया. तब इसका भाव 50,935 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
अभी इतना सस्ता मिल रहा सोना दस जून के बाद जब मार्केट 13 जून को खुला, तो सोने के भाव में एक बार फिर तेजी देखी गई. ये 51,435 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. फिर अगले ही दिन बाजार में टूट देखी गई और सोना भाव 14 जून को गिरकर 50,647 रुपये पर आ गया. यानी एक ही दिन में भाव 212 रुपये गिर गया. जबकि जून महीने की पहली तारीख से अब तक देखें तो सोने के भाव में कुल 41 रुपये का उछाल आया है.
निवेश के लिए अच्छा समय अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं, तो ये निवेश के लिए बढ़िया समय है. शादियों का सीजन भी चल रहा है, उस हिसाब से भी आप सोने की खरीदारी अभी कर सकते हैं, क्योंकि इसके दाम काफी नीचे हैं.
शेयर बाजार में चल रही उठा-पटक अगर शेयर बाजार को देखें, तो इसमें लगातार काफी उठा-पटक हो रही है. बीते एक महीने में शेयर बाजार के निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. बुधवार को भी जब बाजार बंद हुआ, तब सेंसेक्स 152.18 अंक (0.29 फीसदी) गिरकर 52,541.39 अंक पर और निफ्टी 39.95 अंक (0.25 फीसदी) के नुकसान के साथ 15,692.15 अंक पर रहा.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.










