
Gold Rate: सस्ता हुआ या बढ़ गया सोने का भाव, हफ्ते भर में यहां पहुंचा 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट
AajTak
Gold Rate Weekly Update : सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है. बीते सप्ताह के कारोबारी दिनों में न केवल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर गोल्ड लाइफ टाइम हाई लेवल पर पहुंचा, तो घरेलू मार्केट में भी इसके दाम में तगड़ा उछाल आया है.
सोने की कीमतें (Gold Rates) थमने का नाम नहीं ले रही हैं और ये लगातार नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचती जा रही हैं. बीते एक हफ्ते में सोने के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) से लेकर घरेलू मार्केट तक में ये नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. पहली बार Gold Price 95,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा है. ट्रंप टैरिफ (Trump Tariff) के साथ शुरू हुई ट्रेड वॉर (Trade War) के बीच सोना हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. आइए जानते हैं बीते एक हफ्ते में इसकी कीमत में कितना चेंज हुआ है?
MCX पर यहां पहुंचा Gold Rate एमसीएक्स पर सोने की कीमतों के बारे में बात करें, तो बीते हफ्ते गोल्ड ने नया लाइफ टाइम हाई लेवल छू लिया. MCX पर सप्ताह की शुरुआत में 5 जून की एक्सपायरी वाले सोने का भाव (Gold Rate) 93,252 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो हर बीतते दिन के साथ बढ़ता हुआ सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन (17 अप्रैल) को 95,239 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा. इस हिसाब से देखें, तो महज चार दिन के भीतर ही सोने की कीमत में 1987 रुपये तक महंगा हो गया है. महीने की शुरुआत से अब तक गोल्ड प्राइस करीब 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम उछला है.
घरेलू मार्केट में भी चमका सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की तरह ही घरेलू मार्केट में भी सोने की चमक में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना (10 Gram 24 Karat Gold Rate) सप्ताह की शुरुआत में 93,102 रुपये का था, तो वहीं 17 अप्रैल को इस क्वालिटी के गोल्ड का रेट बढ़कर 94,910 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. मतलब घरेलू मार्केट में हफ्ते भर में सोने की कीमत 1808 रुपये बढ़ी है. अन्य क्वालिटी के गोल्ड रेट पर नजर डालें, तो... क्वालिटी सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट गोल्ड 94,910 रुपये/10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड 92,630 रुपये/10 ग्राम 20 कैरेट गोल्ड 84,470 रुपये/10 ग्राम 18 कैरेट गोल्ड 76,880 रुपये/10 ग्राम 14 कैरेट गोल्ड 61,220 रुपये/10 ग्राम
ऊपर बताए गए गोल्ड रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के हैं, इनके जुड़ने से दाम में बदलाव हो सकता है. दरअसल, इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं. IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होते हैं. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना होगा.
मिस्ड कॉल से चेक करें गोल्ड सिल्वर प्राइस गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433 पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









