
Gold Import: गोल्ड को लेकर बढ़ा भरोसा, FY22 में आयात 33.34 फीसदी बढ़ा
ABP News
Gold Imports: देश में सोने का आयात (Gold Imports) पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 33.34 फीसदी बढ़कर 46.14 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
Gold Imports: देश में सोने का आयात (Gold Imports) पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 33.34 फीसदी बढ़कर 46.14 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जिससे देश के चालू खाते के घाटे (कैड) पर असर पड़ने की आशंका है.
34.62 अरब डॉलर रहा सोने का आयातआधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 में भारत का सोने का आयात 34.62 अरब डॉलर रहा था, लेकिन वित्त वर्ष 2021-22 में सोने का आयात बढ़ने से देश का व्यापार घाटा बढ़कर 192.41 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 102.62 अरब डॉलर रहा था.
More Related News
