
Galat Teaser: रुबीना दिलैक-पारस छाबड़ा की जबरदस्त केमिस्ट्री, जल्द रिलीज होगा गाना
AajTak
‘बिग बॉस 14’ की विजेता रुबीना दिलैक एक्टर पारस छाबड़ा संग नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. गाने का नाम है, गलत. इस गाने का हाल ही में सोशल मीडिया पर टीजर रिलीज किया गया है.
टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ की विजेता रुबीना दिलैक एक्टर पारस छाबड़ा संग नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. गाने का नाम है, गलत. इस गाने का हाल ही में सोशल मीडिया पर टीजर रिलीज किया गया है. दोनों की इसमें जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है. गाना 6 अप्रैल को रिलीज होगा. रुबीना दिलैक ने गाने के टीजर को शेयर करते हुए फैन्स से पूछा है कि आखिर उन्हें यह कैसा लगा? फैन्स ने भी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है. यह गाना पंजाब के मोहाली में शूट किया गया है. असीस कौर ने इसे अपनी आवाज दी है. कुछ समय पहले पारस छाबड़ा दोस्त माहिरा शर्मा संग एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे. इस वीडियो को कश्मीर में शूट किया गया था. इस रोमांटिक गाने का नाम था, रंग लगया. गाने को मोहित चौहान और रोचक कोहली ने अपनी आवाज दी थी. लिरिक्स कुमार ने लिखे थे.More Related News













