
Film Wrap: 8 करोड़ की कार का टैक्स ना भरने से मुश्किल में एक्टर विजय, ट्रोल हुईं अंकिता लोखंडे
AajTak
फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. एक्टर विजय ने 2012 में कार का टैक्स नहीं भरा था और सरकार से अपील की थी कि उन्हें इस कार के टैक्स से छूट दे दी जाए. अब इस पर मद्रास हाई कोर्ट से फैसला आ गया है और कार का टैक्स ना भरने के लिए उनपर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगा दिया जाएगा. सुशांत के फैंस की नाराजगी मानव का रोल है. उनके लिए सुशांत ही उनके मानव हैं. मानव के रोल और सुशांत के साथ फैंस का इतना गहरा कनेक्शन है कि वे किसी और एक्टर को मानव के रोल में देखना ही नहीं चाहते. सुशांत के फैंस अंकिता लोखंडे को ट्रोल कर रहे हैं.More Related News













