
ED टीम पर हमला, CBI का एक्शन... संदेशखाली से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद
AajTak
संदेशखाली में ईडी टीम के खिलाफ हिंसा के मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में सीबीआई ने इसी साल फरवरी में मामला दर्ज किया था. जिसके चलते इस मामले के आरोपी शाहजहां के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली गई.
Sandeshkhali ED Team Attack Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ हिंसा से संबंधित एक मामले में पश्चिम बंगाल के संदेशखली (उत्तर 24 परगना) में दो ठिकानों पर छापेमारी और तलाशी के दौरान विदेश में निर्मित पिस्टल और रिवॉल्वर सहित बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.
ईडी टीम के खिलाफ हिंसा के मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में सीबीआई ने आरसी 2/2024 कोल के तहत मामला दर्ज किया था. जिसके चलते इस मामले के आरोपी एसके शाहजहां के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली गई.
इस मामले की जांच के दौरान CBI को जानकारी मिली थी कि ईडी टीम की खोई वस्तुएं और अन्य आपत्तिजनक सामान संदेशखाली, उत्तर 24 परगना में शाहजहां के एक सहयोगी के आवास पर छिपाई जा सकता है. इसी जानकारी के आधार पर सीबीआई की टीम ने सीआरपीएफ जवानों के साथ शुक्रवार को उत्तर 24 परगना के ग्राम संदेशखाली में 2 परिसरों की तलाशी ली.
दोनों ठिकानों पर तलाशी के दौरान निम्नलिखित वस्तुएं बरामद की गईं:-
(i) 03 विदेशी निर्मित रिवाल्वर (ii) 01 भारतीय रिवॉल्वर (iii) 01 कोल्ट आधिकारिक पुलिस रिवॉल्वर (iv) 01 विदेश निर्मित पिस्तौल (v) 01 देशी पिस्तौल (vi) 09 मिमी गोलियां- 120 नग (vii) .45 कैलिबर कारतूस - 50 नग (viii) 9 मिमी कैलिबर कारतूस-120 नग (ix) .380 कारतूस -50 नग (x) .32 कारतूस- 08 नग
इसके अलावा शाहजहां से संबंधित कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी सीबीआई की टीम को वहां से मिले हैं. कुछ ऐसा सामान भी बरामद हुआ है, जिनके देशी बम होने का शक है. उस सामान को एनएसजी की टीम संभाल रही हैं. इस मामले में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

वाल्मीकि की रामायण की एक दुर्लभ 233 साल पुरानी संस्कृत मैन्युस्क्रिप्ट अयोध्या के राम कथा म्यूजियम को सौंपी गई है. सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर श्रीनिवास वरखेड़ी ने वाल्मीकि रामायणम (तत्त्वदीपिका के साथ) की मैन्युस्क्रिप्ट प्राइम मिनिस्टर्स म्यूजियम एंड लाइब्रेरी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा सौंपी है.

पटना में नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा छह जनवरी को हॉस्टल के कमरे में बेहोश मिली, बाद में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शुरुआती रूप से इसे खुदकुशी बताया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन शोषण की आशंका जताई गई. मामले की जांच SIT को सौंप दी गई है. पुलिस की लापरवाही और अंतरिम रिपोर्ट ने सवाल खड़े कर दिए हैं. परिवार ने हॉस्टल की संदिग्ध गतिविधियों और पैसे के ऑफर का भी आरोप लगाया है. मामला अभी भी विवादों में है.

पाकिस्तान के अंदर फिर से एक और कसाब फैक्ट्री तैयार की जा रही है. वो फिर से भारत के खिलाफ 26/11 मुंबई हमलों जैसी प्लानिंग कर रहे हैं. पाकिस्तान में हाफिज़ सईद का आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा एक वाटर फोर्स बना रहा है. आज भारत के खिलाफ आतंक के लश्कर की साज़िश के वीडियो दिखाएंगे, तो ये भी दिखाएंगे, कि भारतीय सेना भी तैयार है. देखें 10 तक.

भारतीय जनता पार्टी ने नितिन नवीन को अपना 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पार्टी की अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी. नितिन नवीन, जो 1980 में जन्मे, अब पार्टी के नए नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं. बीजेपी आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, जिसके 14 करोड़ कार्यकर्ता हैं, जो अन्य बड़ी पार्टियों से कहीं अधिक हैं.









