
ED टीम पर हमला, CBI का एक्शन... संदेशखाली से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद
AajTak
संदेशखाली में ईडी टीम के खिलाफ हिंसा के मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में सीबीआई ने इसी साल फरवरी में मामला दर्ज किया था. जिसके चलते इस मामले के आरोपी शाहजहां के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली गई.
Sandeshkhali ED Team Attack Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ हिंसा से संबंधित एक मामले में पश्चिम बंगाल के संदेशखली (उत्तर 24 परगना) में दो ठिकानों पर छापेमारी और तलाशी के दौरान विदेश में निर्मित पिस्टल और रिवॉल्वर सहित बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.
ईडी टीम के खिलाफ हिंसा के मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में सीबीआई ने आरसी 2/2024 कोल के तहत मामला दर्ज किया था. जिसके चलते इस मामले के आरोपी एसके शाहजहां के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली गई.
इस मामले की जांच के दौरान CBI को जानकारी मिली थी कि ईडी टीम की खोई वस्तुएं और अन्य आपत्तिजनक सामान संदेशखाली, उत्तर 24 परगना में शाहजहां के एक सहयोगी के आवास पर छिपाई जा सकता है. इसी जानकारी के आधार पर सीबीआई की टीम ने सीआरपीएफ जवानों के साथ शुक्रवार को उत्तर 24 परगना के ग्राम संदेशखाली में 2 परिसरों की तलाशी ली.
दोनों ठिकानों पर तलाशी के दौरान निम्नलिखित वस्तुएं बरामद की गईं:-
(i) 03 विदेशी निर्मित रिवाल्वर (ii) 01 भारतीय रिवॉल्वर (iii) 01 कोल्ट आधिकारिक पुलिस रिवॉल्वर (iv) 01 विदेश निर्मित पिस्तौल (v) 01 देशी पिस्तौल (vi) 09 मिमी गोलियां- 120 नग (vii) .45 कैलिबर कारतूस - 50 नग (viii) 9 मिमी कैलिबर कारतूस-120 नग (ix) .380 कारतूस -50 नग (x) .32 कारतूस- 08 नग
इसके अलावा शाहजहां से संबंधित कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी सीबीआई की टीम को वहां से मिले हैं. कुछ ऐसा सामान भी बरामद हुआ है, जिनके देशी बम होने का शक है. उस सामान को एनएसजी की टीम संभाल रही हैं. इस मामले में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










