
DUSU चुनाव में यूनिवर्सिटी की दीवार गंदा करना पड़ेगा महंगा... जारी हुई सख्त गाइडलाइन
AajTak
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कैंपस में साफ-सफाई रखने के और चुनाव के दौरान संपत्ति की सुरक्षा के लिए सख्त नियम जारी कर दिए हैं. आइए जानते है कौन-से सख्त नियमों को जारी किया गया है?
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने छात्र संघ चुनाव को अच्छे से संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है. यह गाइडलाइन यूनिवर्सिटी की संपत्ति जैसे दीवार आदि को खराब करने से रोकने के लिए बनाई गई है. इसमें अनुशासन, अकाउंटेबिलिटी और लीगल मानकों के पालन में सख्ती के निर्देश दिए गए हैं. ये नियम अलग-अलग कानूनों, कोर्ट के आदेशों और लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों पर आधारित हैं.
इस गाइडलाइन के अनुसार अब हर छात्र को एडमिशन के दौरान एंटी-रैगिंग की तरह ही एंटी-डिफेसमेंट एफिडेविट भी भरना पड़ेगा. कॉलेज और डिपार्टमेंट को अनुशासन और सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम कराना होगा. चुनाव प्रचार को नियंत्रित तरीके से करने के लिए संस्थानों को walls of democracy के लिए निर्धारित स्थानों की संख्या बढ़ानी होगी. इसके अलावा शिकायत दर्ज करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी बनाया जाएगा.
कैंडिडेट्स को भरना होगा 1 लाख का बॉन्ड नॉमिनेशन के वक्त हर कैंडिडेट को ₹1 लाख का बॉन्ड भरने की जरूरत होगी. इसके अलावा कैंडिडेट या उसके समर्थक किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं कर सकेंगे. अगर किसी ने फर्जी पहचान या नाम की स्पेलिंग बदलकर धोखा देना चाहा, तो उस छात्र को 24 घंटे में पुलिस और यूनिवर्सिटी को जानकारी देनी होगी. ऐसा न करने पर ₹25,000 तक का जुर्माना, सस्पेंशन या कॉलेज से निकाला जा सकता है.
प्रचार और विजय जुलूस में इन चीजों पर बैन प्रचार के लिए पोस्टर, रैली, रोड शो, लाउडस्पीकर और गाड़ियों को सख्त रूप से मना कर दिया गया है. स्टूडेंट को इलेक्ट्रॉनिक मेथड फॉलो करने की सलाह दी गई है. इसके साथ चुनाव जीत जाने के बाद विजय जुलूस निकालने के दौरान ढोल, ताशा इत्यादि पर बैन लगा दिया गया है
निगरानी के लिए सभी कॉलेजों में बनेंगी कमेटियां एडमिशन और चुनाव के लिए केवल सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट में दर्ज नाम ही मान्य माने जाएंगे, इसमें बदलाव के लिए केवल ऑफिशियल गवर्नमेंट प्रोसेस को फॉलो करना होगा. एंटी डिफेसमेंट नियमों की निगरानी के लिए हर कॉलेज में College Committee for Prevention of Defacement of Property बनाई जाएगी.

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे पोस्ट वायरल हो जाते हैं,जो दिल को छू जाते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर ऐसी ही एक घटना काफी वायरल हो रही है. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को चार साल के बाद नौकरी से निकाल दिया गया, जिसके बाद से वह उससे होने वाले तनाव और कई तरह की परेशानी से जूझ रहा है. इसे लेकर उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने इमोशन को शेयर किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से एक अहम मुलाकात करेंगे. इस बैठक में भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय संबंधों के पूरे दायरे पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है. इसी बीच लोगों की ओमान के सुल्तान की निजी जिंदगी और उनकी शाही जीवनशैली को लेकर भी खास दिलचस्पी देखने को मिल रही है.

कहते हैं हर मौका जो हाथ से निकल जाए, ज़रूरी नहीं कि वही हार बन जाए.कई बार जो दरवाज़ा हमें हमेशा के लिए बंद दिखता है, वही हमें किसी और राह पर मोड़ देता है. हायोसांग के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.उन्हें हार्वर्ड जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया था, लेकिन एक छोटी-सी लापरवाही के कारण वह मौका उनके हाथ से फिसल गया.










