
DNA ANALYSIS: स्पेस टूरिज्म की नई रेस, जानिए जेफ बेजोस की अंतरिक्ष यात्रा क्यों थी सबसे खास
Zee News
स्पेस टूरिज्म के क्षेत्र में जेफ बेजोस, रिचर्ड ब्रैनसन के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं और अंतरिक्ष की यात्रा कराने की रेस में फिलहाल जेफ बेजोस ने रिचर्ड ब्रैनसन को पीछे छोड़ दिया है.
नई दिल्ली: अब हम आपको अंतरिक्ष की एक ऐसी यात्रा पर लेकर चलते हैं, जहां आप भविष्य में छुट्टियां मनाने के लिए भी जा सकेंगे. ब्रिटेन के उद्योगपति रिचर्ड ब्रैनसन के बाद 20 जुलाई को अमेरिका के उद्योगपति जेफ बेजोस भी अपनी कंपनी के अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष की सैर करके वापस पृथ्वी पर लौट आए हैं. स्पेस टूरिज्म के क्षेत्र में जेफ बेजोस, रिचर्ड ब्रैनसन के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी द्वारा बनाए गए इस स्पेस क्राफ्ट में उनके साथ उनके भाई मार्क, 82 वर्ष की पूर्व पायलट वैली फंक और 18 वर्ष का एक छात्र भी सवार था, जिसका नाम ओलिवर है. ये पूरी यात्रा 10 मिनट की थी.More Related News
